IND W vs SA W: रोड्रिग्स के शतक, अमनजोत की गेंदबाजी ने दिलाई भारत को फाइनल में जगह, साउथ अफ्रीका की मेहनत गई बेकार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर साउथ अफ्रीका को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक जमाया तो वहीं स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अमनजोत कौर ने गेंदबाजी में दम दिखाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जेमिमा रोड्रिग्स के शतक के बाद अमनजोत कौर की गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को साउथ अफ्रीका को मात देते हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 337 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम सात ओवरों में 314 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गई।
फाइनल में अब भारतीय टीम का सामना मेजबान श्रीलंका से होगा। साउथ अफ्रीका की टीम तीनों मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टीम इंडिया की जीत के अहम किरदार निभाने वाली रोड्रिग्स ने 101 गेंदों का सामना कर 123 रन बनाए जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा। दीप्ति शर्मा ने 84 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और दो चौके मारे। स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा का लगा बड़ा झटका, भारतीय टीम की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका के लिए ये टारगेट हासिल करना आसान नहीं था। लारा गुडॉल चार रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद बाकी बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। तंजीम ब्रिट्स और मियान स्मिट ने टीम को रेस में बनाए रखा और दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 70 के कुल स्कोर पर ब्रिट्स और स्मिट 89 के कुल स्कोर पर आउट हो गईं। ब्रिट्स ने 26 और स्मिट ने 39 रन बनाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद एनेरी डर्कसेन और नोंडुमिसो शांगासे ने टीम को 150 के पार पहुंचाया। 159 के कुल स्कोर पर नोंडुमिसो 36 रन बनाकर आउट हो गईं। डर्कसेन एक छोर पर खड़ी थीं। इस बीच सिनालो जाफ्टा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। डर्कसेन 80 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान चोले ट्रॉयन ने 43 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेलीं। अंत में नाडिने डी क्लार्क और ट्रायन ने काफी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
रोड्रिग्स ने दिखाया दम
इससे पहले, भारतीय बल्लेबाजों ने खार शुरुआत से वापसी करने के बाद बड़ा स्कोर खड़ा किया। प्रतिक रावल एक और हरलीन देओल चार रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर भी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट लीं। टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन था। यहां से रोड्रिग्स और मंधाना ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। मंधाना फिर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गईं।
रोड्रिग्स को फिर दीप्ति शर्मा का साथ मिला। 260 के कुल स्कोर पर क्लास ने रोड्रिग्स की पारी का अंत कर दिया। ऋचा घोष ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। अमनजोत कौर ने सात गेंदों पर पांच रन बनाए। दीप्ति शतक से चूक गईं और 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गईं। आखिरी गेंद पर श्री चरानी छह रन बनाकर रन आउट हो गईं।
भारत के लिए अमनजोत कौर ने तीन विकेट लिए। दीप्ति ने दो सफलताएं हासिल कीं। श्री चरानी और प्रतिका रावल को एक-ए कामयाबी मिली।
यह भी पढे़ं- IPL 2025: इस कारण से बंद हुआ धर्मशाला एयरपोर्ट, अब कैसे मैच खेलने पहुंचेगी मुंबई इंडियंस, जानिए पूरा रोडमैप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।