Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs WI W: 26 गेंदों में जीता मैच, 31 रन पर गिरे 6 विकेट; भारत ने एकतरफा अंदाज में वेस्टइंडीज को पीटा

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 03:19 PM (IST)

    IND W vs WI W महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में जीत के साथ आगाज किया। मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की टीम 13.2 ओवर में महज 44 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया।

    Hero Image
    IND W Vs WI W U19: डिफेंडिंग चैंपियंस भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND W vs WI W U19 T20 WC: महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में जीत के साथ आगाज किया। मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। परुनिका सिसोदिया की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम 13.2 ओवर में महज 44 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 4.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया।

    IND W Vs WI W U19: वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट

    महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 के ओपनिंग मैच में भारतीय टीम (India W Vs West Indies W U19 T20 World Cup) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से असाबी कलेंडर और समारा रामनाथ ओपनिंग करने के लिए उतरी। वेस्टइंडीज की शुरुआत सही नहीं रही। भारतीय गेंदबाज जोसिथा ने लगातार 2 गेंद पर दो विकेट लिए।

    उन्होंने कप्तान समारा राजनाथ और नैजानी कंबरबैच को अपना शिकार बनाया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 5 ओवर के खेल तक विंडीज की टीम ने 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे टीम से ड्रॉप होने से दो दिन पहले पिता को हार्ट अटैक आया था', भारतीय स्‍टार ने किया बड़ा खुलासा

    फिर छठे ओवर से लेकर 10वें ओवर तक एक विकेट गिरता चला गया। वेस्टइंडीज ने आखिरी के दो विकेट रन आउट में गंवाए। टीम की तरफ से केनिका ने सबसे ज्यादा रन (15) बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 13.2 ओवर में 44 रन पर ऑलआउट हो गई।

    IND W Vs WI W U19 Women's T20 WC: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एकतरफा रौंदा

    इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद गौंगडी त्रिशा अगली गेंद पर आउट हो गई। इसके बाद जी कमलिनी और सानिका चालके ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और महज 3 ओवर के खेल तक तक 31 रन बनाए। 

    इस तरह 4.2 ओवर में ही वेस्टइंडीज से मिले 45 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने हासिल किया। वेस्टइंडीज को मात देकर डिफेंडिंग चैंपियंस भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी।