IND vs NZ 3rd ODI 2026 Live Score: पहले ओवर में ही अर्शदीप ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता, निकल्स डक पर आउट
भारत (IND) बनाम न्यूजीलैंड (NZ) का तीसरा वनडे मैच आज इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंदौर में होने वाले तीसरे मुकाबले (ind vs nz 3rd odi) को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के लिए बेताब होगी।

India vs New Zealand 3rd ODI Live: इंदौर में सीरीज जीतने करने उतरेगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs New Zealand 3rd ODI Live Score: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव के साथ उतरी है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh Comes IN, Prasidh Krishna OUT) को प्लेइंग-11 में मौका मिला है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को बेंच पर बिठाया गया है।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम आखिरी वनडे मैच में प्लेइंग-11 में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कीवी टीम ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया था। अब होलकर स्टेडियम में उनकी नजरें होगी कि वह 37 सालों से चली आ रही भारत की बादशाहत को तोड़े और इतिहास रचे। बता दें कि भारत में न्यूजीलैंड की टीम कभी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में आज का मुकाबला 'करो या मरो' ही नहीं, इतिहास बदलने वाला भी है।
India vs New Zealand 3rd ODI Live Score: न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू
टॉस गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो गई है। पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे और हेनरी निकल्स पारी का आगाज करने आए हैं। भारत की ओर से पहला ओवर अर्शदीप सिंह डालने आए हैं।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच कैसी?
पिच के बारे में बात करने आए कमेंटेटर दीप गासगुप्ता ने बताया कि दाएं और बाएं साइड की बाउंड्री 62 से 63 मीटर की है, जबकि सामने 71 मीटर लंबाई है। गुप्ता ने कहा कि भारत में इस तरह की पिच पर अक्सर घांस देखने को नहीं मिलती है। इस पिच पर काफी रन लगने वाले हैं ऐसा मेरा मानना है। शाम को बहुत कम ओस देखने को मिल सकती है।
IND vs NZ 3rd ODI 2026 Live Score: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेसवेल ने क्या कहा?
टॉस गंवाने के बाद बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि हम भी इस मैदान पर चेज करना चाहते थे, लेकिन अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा। विकेट बैटिंग के लिए बेहतर है। ये सीरीज का आखिरी मुकाबला है जहां हम जीत के साथ अपने हार के रिकॉर्ड को बदलाना चाहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
IND vs NZ 3rd ODI 2026 Live Score: कप्तान गिल ने क्या कहा?
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। गिल ने कहा कि सामने वाली टीम को हम कम रनों पर रोकने की कोशिश करेंगे। जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया हैं।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: अर्शदीप सिंह की प्लेइंग-11 में एंट्री
A look at #TeamIndia's Playing XI for the decider 🙌
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EtixO5NZg3
IND vs NZ 3rd ODI 2026 Live Score: भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जाडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
IND vs NZ 3rd ODI 2026 Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। गिल ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए बताया कि अर्शदीप सिंह की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग-11 में मौका मिला है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
India vs New Zealand 3rd ODI Live: 1 बजे होगा टॉस
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच का टॉस दोपहर 1 बजे इंदौर के होलकर स्टेडियम में होना है।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: रोहित की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की नजरें बड़े कीर्तिमान पर होगी। हिटमैन को दो और छक्कों की जरूरत है, अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले हैटर बन जाएंगे। मौजूदा समय ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 38 वनडे मैच में कीवियों के खिलाफ 50 सिक्स लगाए हैं।रोहित ने 32 वनडे मैच में अभी तक 49 सिक्स लगाए हैं।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: गिल दोहराएंगे 3 साल पुराना इतिहास?
आज यानी 18 जनवरी का दिन शुभमन गिल के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने तीन साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना पहला दोहरा शतक (208) जड़ा था। इस तरह वह वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बने थे, जिन्होंने ये कमाल 23 साल और 132 दिन की उम्र में किया था। अब आज गिल बतौर भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने उतरेंगे। हर किसी को गिल से उम्मीद होगी कि वह पुराना इतिहास दोहराए और टीम को जीत दिलाए।
IND vs NZ Live Score, 3rd ODI: इतिहास रचना चाहेंगे किंग कोहली
इंदौर के होलकर स्टेडियम में अगर आज विराट कोहली शतक लगा लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा (7) शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बैटर बन जाएंगे। मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत के वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। ऐसे में कोहली की नजरें इन दोनों दिग्गजों के 6-6 शतक को तोड़कर नंबर-1 बनने पर होगी।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे(विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकरी फोलक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जायडेन लिनोक्स
India vs New Zealand Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे, मिचेल हेय, निक कैली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फोल्क्स, डेरेल मिचेल, ग्लैन फिलिप, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जेडन लेनाक्स, माइकल रे।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: अर्शदीप को मिलेगा मौका?
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम मैनजमेंट मौका दे सकती है। उन्हें हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिल सकता है, जो अभी तक गेंद और बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल की निगरानी में शनिवार को सेंटर विकेट पर जमकर अभ्यास किया। चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए आयुष बडोनी पर भी सभी की नजरें रहेंगी। नितिश कुमार रेड्डी भी अभी तक इस सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: आज मिलेगा सीरीज विनर
राजकोच में केएल राहुल ने शानदार 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी, लेकिन कीवी टीम की कमाल की गेंदबाजी के बाद डैरिल मिचेल ने 131 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत को 7 विकेट से मात दी। इस मैच के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई। अब मैच का कारवां इंदौर पहुंच गया है, जहां दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जुलाई में भारत की अगली वनडे सीरीज से पहले आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्शन में आज नजर आएंगे। बता दें कि भारतीय टीम का इंदौर में शानदार वनडे रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने होलकर स्टेडियम में सभी 7 मैच में जीत हासिल की है।
वहीं, साल 2019 मार्च के बाद से भारत ने अपने घरेलू मैदान पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। तब ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 3-2 से जीती थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड दांव पर लगा है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 1989 से द्विपक्षीय वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा किया है, लेकिन यहां कभी भी सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में कीवी टीम की नजरें जीत के साथ इतिहास रचने पर होगी।
IND vs NZ 3rd ODI 2026 Live Score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही तीसरी वनडे मैच में जब इंदौर के होलकर स्टेडियम में उतरेगी, तो उसके सामने 37 सालों के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती रहेगी। 2006 से 2023 तक होलकर स्टेडियम में 7 वनडे मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम ने सभी मैच जीते। भारत-न्यूजीसलैंड के बीच यहां 2023 में एक वनडे मैच खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने 90 रन से जीत हासिल की थी।
वहीं, वनडे में भारत-न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 122 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 63 मैच जीते और न्यूजीलैंड को 51 मैच में जीत मिली। 7 मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई भी रहा।