India vs South Africa 1st Test Day 3 Live Score: तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू, सुंदर-जुरेल से बड़ी साझेदारी की उम्मीदें
India vs South Africa 1st Test Day 3 Live Score Updates: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन है और उम्मीद की जा रही है कि आज ही मैच का रिजल्ट सामने आएगा। साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे दिन के खेल तक 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं और उसके पास फिलहाल 63 रनों की बढ़त हैष

India vs South Africa 1st Test Day 3: कोलकाता टेस्ट का आज आ सकता है नतीजा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट का तीसरा दिन है। दूसरे दिन के खेल तक साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 159 रन पर ढेर हो गया था, जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाए थे। आज का दिन काफी रोमांचक होने वाला है। साउथ अफ्रीका के पास फिलहाल 63 रनों की बढ़त है।
IND vs SA 1st Test LiveScore: दूसरे सेशन का खेल शुरू
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 16 रन रहा।ध्रुवजुरेल (5) और वॉशिंगटन सुंदर (10) रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs SA 1st Test Day 3 live Score: पहले सेशन में गिरे कुल 5 विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में कुल 5 विकेट गिरे है। तीन विकेट साउथ अफ्रीकी टीम के गिरे, जबकि दो विकेट भारत की दूसरी पारी के अभी तक गिर गए हैं। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 10 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 114 रन की जरूरत है। मौजूदा समय वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं।
IND vs SA 1st Test LiveScore: केएल राहुल हुए आउट
पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मार्कोजानसेन ने केएल राहुल को भी अपना शिकार बनाया। भारत को 1 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।शुरुआत तीन ओवर में ही भारतीय टीम बैक फुट पर आ गई । महज 1 रन बनाकर केएल राहुल आउट हुए। मार्को ने ऑफ स्टंप के बाहर उछाल भरी गेंद पर एक खराब शॉट खेला और बैक फुट से पंच शॉट खेलना चाहा, लेकिन उछाल से वह चकमा खा गए और बल्ले का आउट साइडएज लेकर गेंद कीपर के दस्तानों में गई। इस तरह भारतीय टीम के दोनों ओपनर्समार्कोजानसेन का शिकार बने।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: यशस्वी जायसवाल खाता तक नहीं खोल पाए
अफ्रीकी टीम को जिस विकेट की तलाश थी, वो उन्हें पहले ओवर में ही मिल गई। मार्को जानसेन ने ऑफ स्टंप लाइन पर हार्ड लेंथ गेंद डाली, जिसे यशस्वी ने खड़े-खड़े खेलना चाहा। गेंद टप्पा खाकर हल्का सा बाहर की तरफ गई। इस बीच डिफेंड करने गए यशस्वी और एज कर बैठे। किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गेंद गई और भारत को शून्य पर पहला झटका लगा। यशस्वी 4 गेंद का सामना करते हुए अपना खाता तक नहीं खोल पाए। मार्को जानसेन के हाथों बड़ी सफलता लगी।
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत को शून्य पर लगा पहला झटका
पहले ओवर में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करने आए। पहले ओवर की चौथी गेंद पर मार्को जानसेन ने ओपनर यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। यशस्वी इस दौरान अपना खाता तक नहीं खोल पाए। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/1 रहा।
IND vs SA Live Score: जीत के लिए भारत को बनाने होंगे 124 रन
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में पहली पारी में भारत ने 189 रन बनाए। फिर दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 153 रन बनाकर ढेर हुई। अब उनके पास 123 रनों की लीड हो गई। यानी अब भारत को कोलकाता टेस्ट जीतने के लिए चौथी पारी में 124 रन बनाने होंगे। गेंदबाजी में टीम इंडिया एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह हीरो रहे, जबकि दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जाल बुना और प्रोटियाज बैटर्स को एक-एक करके पवेलियन भेजा। वहीं, मेहमान टीम के लिए इस पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा ने 55 रन, जो कि सबसे ज्यादा रन रहे बनाए। उनके अलावा रयानरिकेलटन (11), वियानमुल्डर (11), मार्कोजानसेन( 13) और कर्बिन बॉश (25) रन ही डबल डिजिट में पहुंच पाए।
IND vs SA Live Score: 153 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी
पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने साइमनहार्मर को क्लीनबोल्ड किया। सिराज ने नाम यहां पहली सफलता दर्ज हुई। हार्मर 7 रन ही बना सके। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने केशव महाराज को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस तरह एक ही ओवर में दो सफलता लेकर मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका को ऑलआउट किया। दूसरे छोर पर कप्तान नाबाद खड़े रहे। 153 रन पर साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी सिमटी। उनके पास 123 रन की लीड रही यानी भारत के सामने 124 रन का टारगेट है।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: टेम्बा बावुमा के 50 रन पूरे
पारी के 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेम्बा बावुमा ने चौका लगाकर अपने 50 रन पूरे किए। मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में टेम्बा बावुमा पहले बैटर बन गए, जिनके बल्ले से 50 रन निकले। टेम्बा बावुमा ने जिस तरीके से टीम को मुश्किल परिस्थित में संभाला, उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वहीं, इस ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह की हार्ड लेंथ गेंद को बावुमा ने दूर से खेलना चाहा, इन साइडएज लेकर गेंद विकेटों को मिस करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार चली गई। पूरी टीम ड्रेसिंग रूप से उनकी इस हाफ सेंचुरी पर खड़े होकर तालियां बजाकर उनकी सराहना करती दिखी
50 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 144/ 8 रहा।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: कॉर्बिन बॉश हुए आउट
पारी के 48वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कॉर्बिन बॉश को क्लीनबोल्ड किया। इस तरह बुमराह ने टेम्बा-कॉर्बिन की 44 रन की साझेदारी को अंत किया, जो भारत को तकलीफ दे रही थी। कॉर्बिन 25 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने कमाल की स्विंगर गेंद फेंकी, जिसमें गति थी और गेंद टप्पा खाकर तेजी के साथ अंदर की तरफ आई। बैटरकॉर्बिन उसे शरीर के दूर से खेलने गए और स्विंग हुई गेंद बल्ले को बीट करते हुए सीधा ऑफ स्टंप से टकराई और विकेट भारत को मिला।
48 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 136 रहा। साउथ अफ्रीका के पास 106 रन की लीड है।
IND vs SA 1st Test Day 3 LiveScore: साउथ अफ्रीका की बढ़त 100 रन के पार
पारी के 45 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन रहा। कॉर्बिनबॉश और टेम्बाबावुमा के बीच 40 रन के पार की पार्टनरशिप हो गई है। पारी के 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर कॉर्बिनबॉश ने सिक्स लगाया और साउथ अफ्रीका की यहां से भारत पर बढ़त 100 रन की हो गई।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: 100 रन के पार पहुंचा साउथ अफ्रीका का स्कोर
साउथ अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन रहा। टेम्बा (35) और कॉर्बिन (8) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों की नजरें हैं कि वह जल्द-से-जल्द विकेट लेकर टीम की पारी को कम से कम टोटल में रोके।
IND vs SA 1st Test Live Score Day 3: तीसरे दिन के पहला सेशन का खेल शुरू
साउथ अफ्रीका की पारी 93 रन के स्कोर से आगे बढ़ गई है। तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल शुरू हो गया है। कॉर्बिनबॉश और टेम्बाबावुमा की जोड़ी ने अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारत के लिए तीसरे दिन का पहला ओवर अक्षर पटेल डालने आए। उनके इस ओवर में कुल 3 रन बने।
36 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 96/7 रहा।
India vs South Africa 1st Test Day 3 Live: कोलकाता में सबसे सफल टेस्ट रन चेज
कोलकाता के ईडन गार्डन्स के सबसे सफल टेस्ट रन चेज की बात करें तो केवल एक बार ही किसी टीम ने यहां चौथी पारी में 100 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया। यह संयोग बन रहा है, जैसे 2004 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में ही ये हुआ था, जब मेजबान टीम शीर्ष पर थी।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर
बीसीसीआई ने एक्स पर ये अपडेट दिया है कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बयान जारी किया कि कप्तान शुबमन गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी।
Ind vs Sa 1st Test Day 3 Live Score: शुभमन गिल अस्पताल में मौजूद
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल आज अस्पताल में ही रहेंगे। इस टेस्ट मैच में उनका आगे खेलना मुश्किल है। उन्हें डॉ. सप्तर्षि बसु की देखरेख में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियात के तौर पर एक मेडिकल बोर्ड भी बनाया गया है। इस बोर्ड में न्यूरोसर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं। बता दें कि गिल दूसरे दिन क्रीज पर अपने छोटे से समय के दौरन साफ तौर से असहज दिखें। उन्होंने तीन गेंद पर चार रन बनाए और फिर गर्दन पकड़े हुए रिटायरहर्ट होकर चले गए। बीसीसीआई ने शुरू में इसे गर्दन में ऐंठन कहा और बताया कि वह निगरानी में है, लेकिन चिंता तब बढ़ गई जब ये पता चला कि उन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया है।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: साउथ अफ्रीका के पास 63 रन की बढ़त
साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। टेम्बाबावुमा 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। कॉर्विनबॉश 1 रन बनाकर उनके साथ हैं। साउथ अफ्रीका के पास फिलहाल 63 रन की बढ़त है। दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवाए और कप्तान शुभमन गिल भी रिटायर्ड हर्ट हुए। भारत ने 9 विकेटपर 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की।
