IND vs USA U19 World Cup Highlights: भारत ने जीत का बजाया बिगुल, अमेरिका को DLS पद्यति के आधार पर 6 विकेट से रौंदा
India vs USA U19 World Cup 2026 Highlights: भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की। आयुष म्हात्रे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अमेरिका को डकवर्थ-लुईस पद्यति के आधार पर 6 विकेट से मात दी। बुलावायो में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत को 37 ओवर में 96 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। भारत ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस तरह भारत ने डीएलएस पद्यति के आधार पर यूएसए को 118 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हराया। भारत के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिन्होंने 7 ओवर में एक मेडन सहित 16 रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय टीम को इस जीत से 2 अंक मिले।

भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs USA Under 19 Highlights: भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की। आयुष म्हात्रे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अमेरिका को डकवर्थ-लुईस पद्यति के आधार पर 6 विकेट से मात दी।
बुलावायो में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत को 37 ओवर में 96 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। भारत ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इस तरह भारत ने डीएलएस पद्यति के आधार पर यूएसए को 118 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हराया। भारत के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिन्होंने 7 ओवर में एक मेडन सहित 16 रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय टीम को इस जीत से 2 अंक मिले।
IND U19 vs USA U19 World Cup 2026 प्लेइंग-11
भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएसअम्ब्रिश, कनिष्कचौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश।
अमेरिका- उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनितझाम्ब, नीतीशसूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदरगिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डीअरेपल्ली, रित्विकअप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।
IND U19 vs USA U19 Live Score: भारत जीता
भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की। आयुष म्हात्रे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अमेरिका को डकवर्थ-लुईस पद्यति के आधार पर 6 विकेट से मात दी। बुलावायो में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत को 37 ओवर में 96 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। भारत ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस तरह भारत ने डीएलएस पद्यति के आधार पर यूएसए को 118 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हराया। भारत के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिन्होंने 7 ओवर में एक मेडन सहित 16 रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय टीम को इस जीत से 2 अंक मिले।
IND U19 vs USA U19: भारत को लगा चौथा झटका
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया है। विहान मल्होत्रा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए। इस दौरान विहान ने 2 चौके भी लगाए। उत्कर्ष श्रीवास्तव ने विहान को पवेलियन की राह दिखाई।
IND U19 vs USA U19: भारत को लगे 2 झटके
बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो इसे 37 ओवर का कर दिया गया और भारत को जीत के लिए 96 रन का टारगेट मिला। हालांकि, भारत को 2 झटके लग चुके हैं। वेदांत त्रिवेदी 10 गेंदों पर 2 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
IND U19 vs USA U19: जल्द शुरू हो सकता है मैच
मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं और अब केवल शीट ही बची है। भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी कुछ हलचल है। दोनों नाबाद बल्लेबाज पूरी तैयारी के साथ डगआउट की ओर आ रहे हैं, खेल फिर से शुरू होने में शायद ज्यादा देर नहीं है। ऑनफील्ड अंपायर भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से बातचीत कर रहे हैं। अमेरिकी टीम भी वार्म-अप के लिए तैयार हो रही है।
IND U19 vs USA U19: मैच शुरू होने में देरी
बारिश अब रुक गई है। हालांकि, मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन है। वैभव 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
IND U19 vs USA U19 Live: भारत को पहला झटका
पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारत को पहला झटका लगा। ऋत्विक अप्पिडी ने वैभव को बोल्ड किया। गुड लेंथ पर टप्पा खाकर तेजी के साथ उनकी तरफ आई गेंद पर वैभव ने आगे आकर लेगसाइड की तरफ जोर से पुल शॉट लगाया। उछाल और गतिसेचकमा खा गए और बैट के निचले हिस्सा को लगकर विकेट से गेंद टकराई और इस तरह 12 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा।
IND U19 vs USA U19 Live Score: पहली गेंद पर मिला जीवनदान
भारतीय टीम की पारी का आगाज हुआ और पहली ही गेंद पर कप्तान आयुष म्हात्रे को जीवनदान मिला।
IND U19 vs USA U19 Live Score: भारत की बैटिंग शुरू
बारिश रुकने के बाद भारतीय टीम के ओपनर्स बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं। कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। भारत को जीत के लिए 108 रन बनाने है।
IND U19 vs USA U19 Live Score: बारिश की वजह से मैच में देरी
अमेरिका की टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 108 रन का टारगेट मिला, लेकिन भारत की पारी की शुरुआत से पहले जिम्बाब्वे के बुलावायो में बारिश ने दस्तक दी और इस वजह से मैच में देरी हो गई है।
IND U19 vs USA U19 LiveScore:हेनिल पटेल ने चटकाए 5 विकेट
यूएसए की टीम के खिलाफ भारत की ओर से हेनिल पटेल ने पारी के 35वें ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने पहले सबरिश प्रसाद को अपना शिकार बनाया। उसके बाद उन्होंने ऋषभ राज शिम्पी को डक पर आउट किया। इस तरह हेनिल ने अपने पांच विकेटपूरेकिए।
IND U19 vs USA U19 Live Score: 107 रन पर सिमटी अमेरिका की पारी
अमेरिका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 107 रन पर सिमटी। अमेरिका की टीम 35.2 ओवर का ही खेल खेल पाई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नितीशरेड्डीसुदिनी (36) बनाए। भारत की ओर से हेनिल पटेल ने पांच विकेट चटकाए, जबकि दीपेश,अमरिश, खिलनऔरवैभव के नाम 1-1 सफलता रही।
IND U19 vs USA U19 Live Score: अदित हुए रन आउट
अमेरिका की हालत बद से बदतर हो जा रही है। भारत के सामने उसकी एक नहीं चल रही है। 30वें ओवर में अदित कप्पा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मानना पड़ेगा कि विहान मल्होत्रा ने कवर्स से गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर्स छोर पर सटीक निशाना लगाया। अदित ने 19 गेंदों में 5 रन बनाए।
30 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 80/7। नितेश सुदिनी 19* और शबरीश प्रसाद 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs USA U19 Live Score: अमेरिका ने गंवाया छठा विकेट
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने अंबरिश को दोबारा गेंदबाजी आक्रमण पर लाकर खुशी हासिल की। अंबरिश ने पारी के 25वें ओवर में पांचवीं गेंद पर झांब को विकेटकीपर कुंडु के हाथों कैच आउट कराया। झांब ने 41 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। उनकी जगह क्रीज पर अदित कप्पा बल्लेबाजी करने उतरे।
25 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 70/6। नितीश सुदिनी 14* और अदित कप्पा 1* रन रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs USA U19 Live Score: अमेरिका की आधी टीम लौटी पवेलियन
भारतीय गेंदबाजों ने यूएसए पर दबदबा कायम रखा है। बाएं हाथ के स्पिनर खिलान पटेल ने अमोघ अरेपल्ली को विहान मल्होत्रा के हाथों कैच आउट कराकर अमेरिका को पांचवां झटका दिया। अमोघ अरेपल्ली केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अदनित झांब और नितीश सुदिनी पर अमेरिका की पारी को संवारने की जिम्मेदारी आ चुकी है।
19 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 46/5। नितीश सुदिनी 2* और अदनित झांब 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 vs USA U19 Live Score: हेनिल की घातक गेंदबाजी
भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार करने वाली यूएसए के हाल खस्ता हैं। हेनिल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटक लिए हैं। वहीं, दीपेश देवेंद्रन के खाते में एक विकेट आया। हेनिल ने अर्जुन महेश (16 को अंबरिश के हाथों कैच आउट कराकर अमेरिका को चौथा झटका दिया।
13 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर 38/4। अमोघ अरेपल्ली 2* और अदनित झांब 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND U19 Vs USA U19 Live Score: कप्तान उत्कर्ष खाता तक नहीं खोल पाए
पारी के 12वें की दूसरी गेंद पर अमेरिका की टीम के कप्तान उत्कर्ष हेनिल पटेल का शिकार बने। इस दौरान 5 गेंदों का सामना करने के बावजूद वह अपना खाता तक नहीं खोल सके। 34 रन के स्कोर पर अमेरिका की टीम का तीसरा विकेट गिरा।
India vs USA U19 World Cup Live Score: उत्कर्ष और अर्जुन महेश से उम्मीदें
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद अब अमेरिका की टीम को कप्तान उत्कर्ष और अर्जुन महेश से उम्मीद है कि वह बड़ी पारी बनाकर टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेंगे। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन रहा।
India vs USA U19 World Cup Live Score: अमेरिका का गिरा दूसरा विकेट
पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपेश देवेंद्रन ने अमेरिका को दूसरा झटका दिया। साहिल गर्ग का कैच हेनिल पटेल ने लपका। इस दौरान वह 28 गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने। ये दीपेश का मैच में पहला विकेट रहा। 9 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 29/2 रहा।
India vs USA Live Score: 20 रन के पार पहुंचा अमेरिका का स्कोर
8 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अमेरिका की टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन है। अर्जुन महेश (7) और साहिल गर्ग (15) रन बनाकर नाबाद हैं।
India vs USA Live Score: 5 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर 14/1
पांच ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन रहा। साहिल (10) और अर्जुन (3) रन बनाए हैं।
USA U19 vs IND U19 Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यूएसए की टीम को बड़ा झटका लगा। अमरिंदर गिल 1 रन बनाकर हेनिल पटेल का शिकार बने। दो ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 1/1 रहा।
IND U19 vs USA U19 Live Score: बारिश रुकी, शुरू हुआ मैच
बुलावायो में बारिश रुकने के बाद भारत बनाम अमेरिका का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का ओपनिंग मैच शुरू हो गया है। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हेनिल पटेल ने अमरिंदर गिल को मल्होत्रा के हाथों कैच आउट कराया। 1 रन के स्कोर पर अमेरिका की टीमकोबड़ा झटका लगा है।
IND-U19 vs USA-19 Live Score: भारत ने टॉस जीता, बारिश के चलते देरी
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन बुलावायो में बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है।
IND U19 vs USA U19 Live Score: अमेरिका की प्लेइंग-11
साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदितकप्पा, ऋषभ शिम्पी
IND U19 vs USA U19 Live Score: इंडिया की प्लेइंग-11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल
India vs USA U19 World Cup Live Score: वैभव सूर्यवंशी इतिहास रचने के करीब
अंडर-19 विश्व कप 2026 के ओपनिंग मैच में अमेरिका के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की नजरें इतिहास रचने पर होगी। वह U19 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ीबनजाएंगे। वह कनाडा के नीतीश कुमार का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने 2010 में 15 साल और 245 दिन की उम्र में अपना U19 वर्ल्ड कप खेला था।
IND vs USA U19 Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
भारत बनाम अमेरिका का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच आज है। इस मैच का टॉस दोपहर 12:30 बजे खेला जाना है। मैच की शुरुआत 1 बजे से होगी।
IND vs USA U19 LiveScore: कब-कब फाइनल हारा भारत?
2006- भारत को पाकिस्तान से कोलंबो में मिली हार
2016- भारत को वेस्टइंडीज ने फाइनल में हराया
2020- भारत को बांग्लादेश से मिली हार
2024- भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया
U19 WorldCupLive: कब-कब भारत ने जीते अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच?
- साल 2000 में भारत ने श्रीलंका को हराकर पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
- साल 2008 में भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में D/Lपर श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी।
- साल 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था।
- साल 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथा खिताब जीता था।
- साल 2020 में भारत ने इंग्लैंड को नॉर्थसाउंड में हराकर पांचवां खिताब जीता था।
U19 World Cup Live: छठे टाइटल पर भारत की नजरें
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है। टीम इंडिया आज टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका के साथ खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत को 79 रन से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी और उनका खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। अब भारत की नजरें होगी कि वह जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करें। बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक पांच बार अंडर-19 विश्व कप का ये खिताब जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया चार बार, पाकिस्तान दो बार और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड एक-एक बार चैंपियन रहे हैं।
IND U19 vs USA U19 Live Score: भारत-अमेरिका की पहली भिड़ंत
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज आज से होने जा रहा है। ओपनिंग मैच में भारत का सामना अमेरिका से है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है। पहला मैच आज जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछलेगा।