IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार, जीत के लिए 66 रन की दरकार
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की, जिसमें यशस्वी जायसवाल और कप्तान गिल ने शतक शामिल रहे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई, जहां भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। भारत ने 270 रन की बढ़त के साथ फॉलोऑन दिया। तीसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 173 रन बनाए। चौथे दिन भारत का लक्ष्य जल्द से जल्द शेष विकेट लेकर मैच जीतना होगा।

IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: चौथे दिन भी मजबूत स्थिति में वेस्टइंडीज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs West Indies 2nd Test Day 4 Live Score Updates: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रनों पर समाप्त हुई। भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य है। एक बार फिर कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुंमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम धराशाई हो गई। जॉन कैंपबेल ने 115 रन और शाई होप ने 103 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा।
फॉलोऑन मिलने के बाद बैटिंग करने आई विंडीज टीम की शुरुआत बेहतर नहीं नजर आई। 35 रन पर ही तेगनारायण चंद्रपॉल (10) और एलिक अथानजे (7) ने अपने अहम विकेट गंवा दिए थे।
इससे पहले पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल के 175 रन और कप्तान के नाबाद 129 रन की बदौलत भारत ने पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd Test Day 4) की टीम पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। इस तरह भारत ने पहली पारी में 270 रन की बढ़त लेने के बाद वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया।
IND vs WI LiveScore: भारत को जीत के लिए 66 रन की दरकार
चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 16 ओवर के खेल तक 50 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन (28) और केएल राहुल (19) रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। जीत के लिए भारत को खबर लिखे जाने तक 66 रन चाहिए
IND vs WI Live Score: यशस्वी जायसवाल हुए आउट
पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोमेल वॉरिकन ने यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही बड़ा विकेट गंवा दिया। एंडरसन फिलिप ने उनका कैच लपका। इस दौरान यशस्वी महज 8 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs WI 2nd Test Live: भारत की दूसरी पारी शुरू
फॉलोऑन देने के बाद भारतीय टीम को बैटिंग करने आना ही पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने आई है। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए 121 रन का लक्ष्य रखा है।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: भारत को मिला 121 रन का टारगेट
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमट गई। जेडन सील्स को जसप्रीत बुमराह ने पारी के 119वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शिकार बनाया। बुमराह ने जेडन और जस्टिन ग्रीव्स की 79 रन की साझेदारी का अंत किया। 390 रन पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी समाप्त हुई यानी भारत के सामने तीसरी पारी में 120 रनों की लीड ली है। भारत के सामने चौथी पारी में 121 रन का लक्ष्य रखा गया है।
IND vs WI 2nd Test Live: जस्टिन ग्रीव्स ने जड़ा अर्धशतक
वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स ने अर्धशतक जड़ दिया हैं। उनके और जायडेन के बीच 79 रन की साझेदारी हो चुकी है। विंडीज टीम का स्कोर 518/5 रहा।
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की आखिरी जोड़ी ने किया कमाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का टी टाइम हो गया है। वेस्टइंडीज ने शानदार फाइटबैक किया और फॉलोऑन खेलने के बावजूद भारत पर 91 रन की बढ़त बना ली। मेहमान टीम की आखिरी जोड़ी ने 50 रन की साझेदारी करके मुकाबला बनाए रखा है। इस सेशन में 31 ओवर डाले गए, जिसमें 109 रन बने और 6 विकेट गिरे।
टी टाइम तक वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोर 109 ओवर में 9 विकेट खोकर 361 रन। जायडेन सील्स 18* और जस्टिन ग्रीव्स 35* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI Live Score: विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज
कॉलिन ग्रीव्स और जायडेन सील्स की जोड़ी ने भारत को विकेट के लिए तरसा दिया है। वेस्टइंडीज ने 9 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन आखिरी जोड़ी ने भारत की नाक में दम कर रखा है। वेस्टइंडीज की बढ़त भी 70 रन के पार पहुंच गई है। वेस्टइंडीज ने मानसिक रूप से बेहद मजबूती दिखाई और भारत को कड़ी टक्कर दी है।
106 ओवर के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोर 349/9। कॉलिन ग्रीव्स 26* और जायडेन सील्स 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज के गिरे 9 विकेट
पारी के 97वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन फिलिप को बोल्ड किया। इस दौरान फिलिप 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। 97 ओवर के बाद विंडीज टीम का स्कोर 311/9 रहा।
IND vs WI Live Score: जोमेल को बुमराह ने किया बोल्ड
पारी के 95वें ओवर के बाद वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह ने जोमेल वॉरिकन को बोल्ड किया। इस दौरान वह 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज का स्कोर 307/8 रहा।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: कुलदीप ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट
पारी के 92वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने रोस्टन चेज को अपना शिकार बनाया। देवदत्त पडिक्कल ने उनका कैच लपका। कुलदीप यादव ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर खैरीपियरे को अपना शिकार बनाया। नितीशरेड्डी ने उनका कैच लपका। 92 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 287/7 रहा।
IND vs WI:कुलदीप ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता
पारी के 90 ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने टेविनइमलाक को LBW आउट किया। 12 रन बनाकर टेविनकुलदीप यादव का दूसरी पारी में पहला शिकार बने। इस दौरान वह 13 गेंद में 12 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज की टीम ने 90 ओवर के खेल तक 5 विकेट खोकर 297 रन बना लिए हैं। अब क्रीज पर जस्टिनग्रीव्स (0) और रोस्टनचेज (39) की जोड़ी मौजूद हैं। विंडीज टीम ने भारत पर 27 रन की लीड बना ली है।
IND vs WI Live Score: रोस्टन-टेविन के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी
पारी के 89 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 293 रन रहा। रोस्टन चेज (39) और टेविन (12) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: सिराज ने शाई होप को किया बोल्ड
पारी के 84वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने शाई होप को बोल्ड किया। 84 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 271/4 रहा।
IND vs WI Live Score: शाई होप ने जड़ा शतक
वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने पारी के 82वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। 8 साल बाद शाई होप के बल्ले से शतक निकला है। 2017 के बाद वह अब अपना टेस्ट शतक जड़ पाए हैं। उनके टेस्ट करियर का ये तीसरा टेस्ट शतक है। 82 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 269/3 रहा।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और रोस्टन चेज की जोड़ी चौथे दिन के खेल के दूसरे सेशन खेलने के लिए मैदान पर पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के गेंदबाजों की नजरें जहां दूसरी नई गेंद का सही इस्तेमाल करने पर होगी। वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से शाई होप की नजरें शतक को पूरा करने पर होगी।
India vs West Indies Live Score: पहले सेशन का खेल विंडीज टीम के बल्लेबाजों के नाम रहा
चौथे दिन का पहला सेशन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के नाम रहा। जॉन कैंपबेल के शानदार शतकीय पारी से विंडीज टीम ने मैच में कुछ हद तक वापसी की। 78 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 252/3 रहा। ऐसे में एक तरफ से शाई होप (92) मिल रहे बड़े मौकों पर बाउंड्री लगा रहे हैं और अपने शतक से वह अब बस केवल 8 रन दूर हैं। ऐसे में होप की कोशिश होगी कि लंच ब्रेक के बाद वह जब बैटिंग करने आए तो वह 8 रन बनाकर अपना शतक पूरा करें। पहले सेशन में भारत की ओर से केवल रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: कुलदीप यादव के लिए अनचाहा रिकॉर्ड
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव का दूसरी पारी में विकेट का अपना खाता खोलना बाकी है। 13 ओवर हो चुके हैं और कुलदीप को अभी भी कोई विकेट नहीं मिला है। 18 पारियों में यह पहली बार है कि 13 ओवर फेंकने के बाद भी कुलदीप को कोई विकेट नहीं मिला।
India vs West Indies Live Score: अटैक पर कुलदीप यादव आए
चौथे दिन का पहला ओवर कुलदीप यादव डेढ घंटे बाद डालने आए। इस दौरान बाकी सभी 5 गेंदबाजों ने कोशिश की, लेकिन जडेजा को ही सफलता मिली।
IND vs WI Live Score: जडेजा ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता
वेस्टइंडीज के जॉन कैमप्बेल को रवींद्र जडेजा ने lbw आउट किया। पारी के 64वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने कैम्पबेल को अपना शिकार बनाया। इस दौरान कैम्पबेल 199 गेंद पर 115 रन बनाकर आउट हुए। मौजूदा समय में क्रीज पर शाई होप और रोस्टन चेज की जोड़ी मौजूद है।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: वेस्टइंडीज के 200 रन हुए पूरे
भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। टीम के लिए जॉन कैंपबेल और शाई होप ने क्रीज पर अपने पैर जमाए हुए हैं।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: जॉन कैम्पबेल ने पहला टेस्ट शतक जड़ा
पारी के 58वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉन कैम्पबेल ने सिक्स लगाकर अपना शतक जड़ा। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा, जो 50वीं पारी के बाद आया। 23 साल बाद वेस्टइंडीज की तरफ से किसी बैटर ने भारत में शतक लगाया। इससे पहले 2002 में वेवल हिंड्स ने ईडन गार्डन्स में 100 रन भारतीय सरजमीं में बनाए थे।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: जॉन-होप के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के पहले सेशन में जॉन कैम्पबेल और शाई होप के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: जॉन कैम्पबेल शतक के करीब
चौथे दिन के पहले सेशन में शाई होप और जॉन कैम्पबेल की जोड़ी अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी। 52 ओवर के खेल के बाद विंडीज टीम का स्कोर 177/2 रहा। जॉन कैम्पबेल अपने शतकीय पारी के करीब पहुंच गए हैं।
IND vs WI 2nd Test Day 4 Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विंडीज टीम की तरफ से जॉन कैम्पबेल और शाई होप की जोड़ी मौजूद हैं। दोनों ने तीसरे दिन के खेल तक वेस्टइंडीज को 172/2 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। आज दोनों से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं।