IND A vs AUS A: बारिश से प्रभावित पहले दिन भारत ए की पारी लड़खड़ाई, शेफाली वर्मा थोड़ा ही कर पाईं एंटरटेन
भारत ए महिला क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन शुरुआत बेहद खराब रही। बारिश से प्रभावित पहले दिन केवल 23.2 ओवर का खेल हो सका जिसमें भारत ए ने केवल 93 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। शेफाली वर्मा ने जरूर थोड़ा एंटरटेन किया लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए जॉर्जिया प्रेस्टविज ने दमदार प्रदर्शन किया।

प्रेट्र, ब्रिसबेन। भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रही शेफाली वर्मा ने 38 गेंद में 35 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भारत ए ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध अनौपचारिक महिला क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन 93 रन तक पांच विकेट गंवा दिए।
शेफाली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आठ चौके जड़े। भारत ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। नंदिनी कश्यप और धारा गुर्जर खाता खोलने में नाकाम रहे, जिससे शुरुआती दो ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर छह रन हो गया। दोनों विकेट जार्जिया प्रेस्टविज (3/25) ने चटकाए।
तेजल हस्बनिस (9) भी अधिक देर नहीं टिक सकीं। उन्हें सियाना जिंगर ने आउट किया, जबकि इससे पहले जार्जिया ने 11वें ओवर में शेफाली को बोल्ड किया। राघवी बिष्ट (नाबाद 26) और तनुश्री सरकार (13) ने कुछ देर के लिए विकेटों का पतन रोका।
मेटलन ब्राउन ने 72 रन के स्कोर पर तनुश्री को आउट करके भारत को पांचवां झटका दिया। एलेन बोर्डन फील्ड पर बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 23.2 ओवर का खेल हो पाया। दिन का खेल खत्म होने पर राधा यादव आठ रन बनाकर राघवी का साथ निभा रहीं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।