IND W vs ENG W Highlights: जीतकर भी हार गई भारतीय टीम, खुद ही सेमीफाइनल की राह में बो लिए कांटे
IND W vs ENG W Live Score: अंतिम चार टीमों में ऑस्ट्रेलिया (नौ अंक) पहले ही स्थान पक्का कर चुकी है। इंग्लैंड पांच मैचों में चार जीत और एक बिना रिजल्ट मैच से 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका (आठ अंक) तीसरे नंबर पर है और वह भी सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत पांच मैचों में दो जीत और तीन हार से चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

इंग्लैंड ने भारत को चार रन से हराया।
IND W vs ENG W Live Score: महिला वर्ल्ड कप के 20वें मैच में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ। इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 4 रन से हराया। इस हार से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। भारत के पांच मैच में तीन हार और दो जीत के साथ चार अंक हैं।
भारत को 289 रन का लक्ष्य मिला था। कप्तान हरमनप्रीत कौर के 70 रन और स्मृति मंधान के 88 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम अंत में मैच नहीं जीत पाई। दीप्ति शर्मा ने 50 रन की पारी खेली। आखिरी में भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना सकी।
इससे पहले करीब 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज हीथर नाइट (109 रन) के तीसरे वनडे शतक की मदद से इंग्लैंड ने आइसीसी महिला विश्व कप के मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 288 रन बनाए। यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। यह विश्व कप में भारत के खिलाफ पहली पारी में बनाया सबसे बड़ा स्कोर भी है। हीथर वनडे में शतक बनाने वाली इंग्लैंड की दूसरी सबसे उम्रदराज बल्लेबाज हैं।
होलकर स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमाउंट (22) के आउट होने के बाद मैदान में उतरी नाइट ने कप्तान नैट स्कीवर-ब्रंट (38 रन) के साथ 113 रनों की शतकीय साझेदारी की। 300वां वनडे खेल रहीं नाइट ने इसके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारियां की। उन्होंने ने 91 गेंदों पर 15 चौकों व एक छक्के की बदौलत 109 रनों की पारी खेली। 34 साल 297 दिन की उम्र में हीथर इंग्लैंड के लिए वनडे शतक बनाने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई।
IND W vs ENG W Live: इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की
इंदौर में जो हुआ है उस पर भरोसा कर पाना मुश्किल है। एक समय भारत को 53 गेंद में 55 रनों की जरूरत थी और मैच एकदम उनके हाथ में लग रहा था। लिंसी स्मिथ ने यहां मांधना का विकेट निकालकर इंग्लैंड को वापसी की राह दिखाई। दीप्ति ने शानदार पारी खेली लेकिन एकल्सटन के आखिरी ओवर में अपना विकेट फेंक गईं। लॉरेन बेल ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद भी केवल 9 रन दिए। ये मैच भारत ने एकदम अपनी नाक के नीचे से निकलने दिया है। भारत 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसके 9 अंक हो गए हैं। भारत के अभी भी चार अंक हैं।
IND W vs ENG W Live: अर्धशतक बनाकर आउट हुईं दीप्ति
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक पूरा कर लिया। यह 55 गेंद पर आया। भारत को जीत के बेहद करीब लाकर वह आउट हो गईं। भारत को 18 गेंद पर 27 रन चाहिए। क्रीज पर स्नेह और अमनजोत कौर मौजदू हैं। ऋचा घोष 8 रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने दो ओवर में दो बड़ी विकेट गंवा दिए हैं। 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 262 पर 6 विकेट है।
IND W vs ENG W Live: 8 ओवर का बचा है खेल
भारतीय पारी के 8 ओवर बचे हैं। 42 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट के निकट पर 235 रन बना लिए हैं। दीप्ति 36 रन बनाकर खेल रही हैं। ऋचा अभी-अभी क्रीज पर आई हैं। भारत को 53 रन चाहिए मैच जीतने के लिए।
IND W vs ENG W Live: दीप्ति और मंधाना की टूटी साझेदारी
मंधाना और दीप्ति के बीच अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई है। मंधाना शतक बनाने से चूक गईं। वह 88 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा क्रीज पर आईं हैं। भारत को जीत के लिए 51 गेंद पर 55 रन चाहिए।
IND W vs ENG W Live: भारत का गिरा तीसरा विकेट
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर 70 रन बनाकर आउट हुए। मंधाना के साथ कौर ने तीसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की। दीप्ति शर्मा क्रीज पर आई हैं। यह विश्व कप में भारत के बीच रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी भी है, जो 2017 में टांटन में मंधाना और मिताली राज के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाई गई 108 रनों की साझेदारी से आगे है। मंधाना 68 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 32 ओवर में 177 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 112 रन और चाहिए।
IND W vs ENG W Live: कप्तान का भी अर्धशतक
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़े मैच में खुद को एकबार फिर आगे रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। मंधाना के साथ शतकीय साझेदारी कर चुकी हैं। दोनों की साझेदारी की दमपर भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है। भारत ने 27.4 ओवर में 144 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W Live: स्मृति मंधाना का लगातार दूसरा अर्धशतक
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मंधाना ने 60 गेंद पर अपना अर्धशत पूरा किया। पिछले दो मैच से उनका बल्ला रन उगल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक है। फिलहाल मंधाना और हरमनप्रीत कौर का ध्यान मैच खत्म करने पर है। दोनों संभाल कर खेल रही हैं। कमजोर गेंद पर प्रहार करने से नहीं चूक रही हैं। हरमन ने इंग्लैड के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए हैं।
महिला वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
10 - मिताली राज, 2017
9 - एलिस पेरी, 2016
9 - लॉरा वोल्वार्ड्ट, 2022
9 - स्मृति मंधाना, 2025
IND W vs ENG W Live: भारत की वापसी
भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है। हरमनप्रीत कौर 42 और मंधाना 48 रन बनाकर खेल रही हैं। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123 रन दो विकेट है। दोनों के बीच की साझेदारी 81 रन की हो गई है। भारत को मैच जीतने के लिए दोनों जमकर खेलना होगा।
IND W vs ENG W Live: मंधाना-कौर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
मंधाना और हरमन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने मिलकर भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया है। उप-कप्तान स्मृति मंधाना 33 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 33 रन बनाकर क्रीज पर है। दोनों के बीच 54 गेंद पर 57 रन की साझेदारी हो चुकी है। 19 ओवर में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W Live Score: कप्तान और उप-कप्तान पर जिम्मेदारी
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधान पर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों क्रीज पर हैं। 15 ओवर समाप्त हो गए हैं। कौर 20 और मंधाना 22 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs ENG W Live: 24 रन बनाकर आउट हुईं हरलीन
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने अपनी दूसरी विकेट गंवा दी है। हरलीन देओल 24 रन बनाकर आउट हुईं। 42 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। मंधाना 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कप्तान कौर उनका साथ देने के लिए आई हैं।
IND W vs ENG W Live: हरलीन और मंधाना क्रीज पर मौजूद
हरलीन और मंधाना क्रीज पर हैं। 7वें ओवर में हरलीन दो चौके लगाए। वह 10 और मंधाना 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 7 ओवर में 27 रन बना लिए हैं। दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। वह टीम को संकट से निकल कर मैच जीतने की कोशिश कर सकती हैं।
IND W vs ENG W Live: भारत का रनचेज जारी
भारत का रनचेज शुरू हो गया है। तीन ओवर समाप्त हो गया है। भारत ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर प्रतीका रावल 6 रन बनाकर आउट हुए। लौरेन बेल ने भारत को पहला झटका दिया। भारत ने 13 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W Live Score: भारत को मिला 289 रन का लक्ष्य
एक समय पर ऐसा लगा था कि इंग्लैंड आसानी से 300 के स्कोर को पार कर लेगा लेकिन हीदर नाइट के रन आउट ने काफी कुछ बदल दिया। उसके बाद भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की। दीप्ति ने शुरुआत से ही अच्छी गेंदबाजी की और चार विकेट लिए। पिच पर स्पिनरों के लिए थोड़ी सी मदद है लेकिन ओस की भी आशा है। भारत को अगर एक अच्छी शुरुआत मिलती है तो वह लक्ष्य तक पहुंच सकता है। दीप्ति शर्मा ने 51 रन देकर चार विकेट चटकाए। हीदर नाईट ने 109 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 289 रन चाहिए।
IND W vs ENG W Live Score: भारत को मिले बैक टू बैक विकेट
हीथर नाईट 109 रन बनाकर रन आउट हुईं। इसके बाद श्रीचरणी ने सोफिया डंकली को 15 के स्कोर पर आउट किया। इंग्लैंड ने दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए। 46 ओवर के बाद इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W live: हीथर नाईट का ऐतिहासिक शतक
इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाईट ने अपने 300वें अंतरराष्ट्रीय मैच को खास बना दिया है। महत्वपूर्ण मैच में नाईट ने शतक जड़ा और जश्न मनाया। 34 वर्ष 297 दिन की उम्र में हीथर नाइट इंग्लैंड ओर से वनडे शतक लगाने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज बल्लेबाज हैं। उनसे पहले जेनेट ब्रिटिन ने 38 वर्ष 161 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ (विजयवाड़ा, 1997 विश्व कप) 138 रन बनाए थे।
IND W vs ENG W Live Score: श्रीचरणी ने तोड़ी साझेदारी
श्रीचरणी ने नैट सिवर-ब्रंट और हीथर नाईट की साझेदारी तोड़ी। नैट 38 रन बनाकर श्रीचरणी का शिकार बनीं। कौर ने कैच लपका। 39वें ओवर में इंग्लैंड की तीसरी विकेट गिरी।
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड के 200 रन पूरे
इंग्लैंड ने 38 ओवर के बाद 208 रन बना लिए हैं। हीथर नाईट 83 रन बनाकर खेल रही हैं। नैट सिवर-ब्रंट 37 रन बनाकर एंकर रोल अदा कर रही हैं। भारत इस साझेदारी को तोड़ना चाहता है। दोनों के बीच 101 गेंद पर 110 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने किसी गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया है।
IND W vs ENG W Live Score: हीथर नाईट का अर्धशतक
पूर्व इंग्लैंड कप्तान हीथर नाईट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह 66 रन बनाकर खेल रही हैं। नैट सिवर-ब्रंट 26 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों के बीच 83 रन की साझेदारी हो चुकी है। 36 ओवर समाप्त हो गए हैं। 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W Live Score: नैट सिवर-ब्रंट और हीथर नाईट के जमे पैर
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद नैट सिवर-ब्रंट और हीथर नाईट के पैर जम गए हैं। दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी हो चुकी है। हीथर नाईट 34 और नैट सिवर-ब्रंट 23 रन बनाकर खेल रही हैं। इंग्लैंड ने 145 रन बना लिए हैं।
IND W vs ENG W Live: दीप्ति ने पूरे किए 150 वनडे विकेट
भारत की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टैमी ब्यूमॉन्ट (22) को आउट कर वनडे क्रिकेट में अपना 150वां विकेट हासिल किया। वह झूलन गोस्वामी के बाद भारत की तरफ से दूसरी सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं। झूलन ने भारत के लिए 255 विकेट लिए हैं। वहीं, दीप्ति ने ही भारत को दूसरी सफलता दिलाई। एमी जोन्स (58) को मंधाना के हाथों कैच आउट करवाया। 22 ओवर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने 104 रन बना लिए हैं और दो विकेट गंवा दिए हैं।
IND W vs ENG W Live: भारत विकेट के लिए तरसा
भारतीय महिला टीम विकेट के लिए तरस गई है। 15 ओवर समाप्त हो गए हैं। इंग्लैंड ने 69 रन बना लिए हैं। जोन्स ने 41 रन बना लिए हैं। ब्यूमॉन्ट 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 4.60 की नेट रन रेट से रन बन रहे हैं। इंग्लैंड के पास 10 विकेट शेष हैं। वह विशाल स्कोर बना सकते हैं।
IND W vs ENG W Live: 10 के बाद भी भारत को नहीं मिली सफलता
11 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत को पहली सफलता नहीं मिली है। भारत ने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है। अभी तक भारत को कोई विकेट नहीं मिली है। एमी जोन्स और ब्यूमॉन्ट के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है। क्रांति गौड़ महंगी रही हैं। वह 3 ओवर में 20 रन खर्च कर चुकी हैं।
IND W vs ENG W Live: भारत को पहली विकेट की तलाश
भारत को पहली विकेट की तलाश है। एमी जोन्स तेज खेल रही हैं। ब्यूमॉन्ट उनका साथ दे रही हैं। 7 ओवर समाप्त हो गए हैं। इंग्लैंड ने 35 रन बना लिए हैं। जोन्स 22 रन और ब्यूमॉन्ट 9 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड की पारी शुरू
इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। टैमी बेयुमोंट और एमी जोंस पारी की शुरुआत कर रही हैं। रेणुका सिंह पहला ओवर फेंक रही हैं।
IND W vs ENG W Live Score: टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जेमिमा रोड्रिग्स की जगह रेणुका को टीम में जगह मिली है।
IND W vs ENG W Live Score: इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती
टीम इंडिया आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी और इस मैच में उसकी नजरें सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर होंगी। अगर टीम इंडिया हार जाती है तो फिर अंतिम-4 का सपना टूट सकता है।
IND W vs ENG W Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत है
भारत और इंग्लैंड के बीच खेलने जाने वाले रोमांचक मुकाबले के लाइव में आप सभी का स्वागत है। यह मैच भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सेमीफाइनल की सीट दांव पर लगी है।