IND W vs PAK W Live Score: पुरुषों के बाद महिला टीम ने पाकिस्तान को दिया जख्म, 88 रनों से हरा जारी रखा अजेय अभियान
भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए अपना अजेय अभियान जारी रखा है। ये भारत की वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 12वीं जीत है। पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

IND W vs PAK W Live Score: एशिया कप-2025 में पाकिस्तान का जो हाल भारत की पुरुष टीम ने किया था कुछ वैसा ही हाल महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में किया है। भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। भारत ने 247 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम नौ विकेट खोकर 159 रनो पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का मारा।
ऋचा घोष की आखिरी ओवरों में खेली गई 20 गेंदों पर 35 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। रेणुका सिंह के रूप में भारत ने आखिरी गेंद पर अपना आखिरी विकेट खोया।
ऋचा से पहले हरलीन देओल ने 46 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उनका साथ दिया और 32 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सकी।
IND W vs PAK W Live Score: भारत ने जीता मैच
दीप्ति शर्मा ने 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर सादिया इकबाल को आउट कर पाकिस्तान की पारी 159 रनों पर समेट दी और भारत को जीत दिलाई।
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा
हरमनप्रीत कौर की डायरेट थ्रो से डायना बेग को पवेलियन लौटना पड़ा और इसी के साथ पाकिस्तान ने अपना नौवां विकेट खो दिया। भारत जीत से एक कदम दूर है।
IND W vs PAK W Live Score: सिदरा अमीन लौटी पवेलियन
सिदरा अमीन की पारी का अंत हो गया है। राणा ने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें कप्तान कौर के हाथों कैच कराया। उन्होंने 106 गेंदों पर 81 रन बनाए।
IND W vs PAK W Live Score: भारत को मिली सातवीं सफलता
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है। 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने रमीन शमीम को बोल्ड कर दिया।
IND W vs PAK W Live Score: राणा का खुला खाता
स्नेह राणा ने इस मैच में अपना विकेटों का खाता खोल लिया है। 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिदरा नवाज ने राणा को उनके ही गेंद पर उनको ही कैच दे दिया।
IND W vs PAK W Live Score: सिदरा अमीन ने पूरा किया अर्धशतक
सिदरा अमीन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए।
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा
31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दीप्ति ने पाकिस्तानी कप्तान सना मीर को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दे दिया। यहां से पाकिस्तान की जीत मुश्किल दिखाई दे रही है।
IND W vs PAK W Live Score: भारत को मिली चौथी सफलता
क्रांति ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है। 28वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने नतालिया परवेजज को अपना शिकार बनाया जो 33 रन ही बना सकीं।
IND W vs PAK W Live Score: नटालिया और सिदरा से उम्मीद
भारतीय टीम के सामने संघर्ष कर रही पाकिस्तान को नतालिया और सिदरा के बीच पनपी साझेदारी से उम्मीद जगी है। हालांकि, अभी काफी लंबा सफर तय करना है।
IND W vs PAK W Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है। क्रांति ने 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर आलिया रियाज को स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच करा दिया।
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान ने खोया दूसरा विकेट
पाकिस्तान ने दूसरा विकेट खो दिया है। क्रांति ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर सदफ को अपनी ही गेदंबाजी पर लपक लिया। पाकिस्तान का स्कोर इस समय 20 रन है।
IND W vs PAK W Live Score: मुनीबा के रन आउट को लेकर विवाद
मुनीबा के रन आउट को लेकर विवाद हो गया। उनका बैट पहले क्रीज के अंदर था और फिर उन्होंने अपना बैट उठा लिया था तभी गेंद स्टम्प पर लग गई। पाकिस्तान टीम का कहना था कि नियमों के मुताबिक अगर बल्लेबाज का बल्ला एक बार क्रीज में आ जाए और दोबारा उठ जाए तो आउट नहीं दिया जा सकता। हालांकि, ये तब माना जाता है जब खिलाड़ी रन भाग रहा हो या फिर डाइव कर रहा है। मुनीबा के साथ ऐसा नहीं था। वह स्ट्राइकर छोर पर खड़ी थीं। इसलिए ये नियम लागू नहीं हुआ।
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लग गया है। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे छोर पर मुनीब रन आउट हो गई हैं।
IND W vs PAK W Live Score: भारत की दमदार शुरुआत
भारतीय गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत की है और पाकिस्तान को रन नहीं बनाने दे रही हैं चार ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ छह रन है।
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। उसे जीत के लिए 248 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर फेंक रही हैं रेणुका ठाकुर। पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत कर रही हैं मुनीबा और सदफ।
IND W vs PAK W Live Score: भारतीय पारी खत्म
भारतीय पारी खत्म हो गई है। रेणुका सिंह के रूप में भारत ने आखिरी गेंद पर अपना आखिरी विकेट खोया। ऋचा ने अंत में 20 गेंदों पर 35 रन बना टीम को यहां तक पहुंचाया।
IND W vs PAK W Live Score: भारत को लगा आठवां झटका
भारतीय टीम को आठवां झटका लग गया है। श्रीचरणी को सादिया ने आउट कर दिया। 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका विकेट गिरा।
IND W vs PAK W Live Score: दीप्ति शर्मा आउट
दीप्ति शर्मा आउट हो गई हैं। उन्हें डायना बेग ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। इसी के साथ भारत ने अपना सातवां विकेट खो दिया।
IND W vs PAK W Live Score: रोड्रिग्स लौटीं पवेलियन
35वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोड्रिग्स आउट हो गईं। संधू की गेंद पर रोड्रिग्स ने स्वीप खेला और गेंद पैड पर लगी। पाकिस्तान ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने रिव्यू लिया जो सफल रहा।
IND W vs PAK W Live Score: तकनीकी कारण से रुका मैच
भारत और पाकिस्तान का मैच तकनीकी कारणों से रुक गया है। अचानक से अंपायरों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को बाहर बुला लिया। इस बीच मैदान पर मच्छरों को भगाने की तैयारी करते हुए ग्राउंड स्टाफ को देखा गया।
IND W vs PAK W Live Score: अर्धशतक पूरा नहीं कर पाई हरलीन
हरलीन देओल अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं। 34वें ओवर की पहली गेंद पर रमीम शमीम ने उन्हें नाशरा संधू के हाथों आउट कर दिया। हरलीन ने 65 गेंदों पर 45 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।
IND W vs PAK W Live Score: भारत का स्कोर 150 पार
भारतीय टीम का स्कोर 150 के पार चला गया है। हरलीन देओल अपने अर्धशतक के करीब हैं।
IND W vs PAK W Live Score: मच्छरों से परेशान खिलाड़ी
इस मैच में मच्छर दोनों टीमों की खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं। इसी कारण कुछ देर के लिए मैच रुक गया क्योंकि पाकिस्तानी टीम स्प्रे का यूज कर रही है।
IND W vs PAK W Live Score: हरमनप्रीत कौर आउट
भारत को झटका लग गया है। हरमनप्रीत कौर आउट हो गई हैं। 25वें ओवर की चौथी गेंद पर डियाना बेग ने उन्हें आउट किया। भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया।
IND W vs PAK W Live Score: भारतीय टीम के 100 रन पूरे
भारत ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। 23 ओवर समाप्त हो चुके हैं। हरलीन 30 और कप्तान हरमनप्रीत 16 रन बनाकर खेल रही हैं। 4.37 के नेट रन रेट से रन बन रहे हैं।
IND W vs PAK W Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
सादिया इकबाल ने प्रतीका रावल को क्लीन बोल्ड कर दिया। बोल्ड होने से पहले सादिया की गेंद पर प्रतीका ने शानदार चौका लगाया था। अगली गेंद पर सादिया ने प्रतीका को 31 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 67 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आई हैं।
IND W vs PAK W Live Score: 14वें ओवर में लगा पहला सिक्स
14वें ओवर में हरलीन देओल ने पारी का पहला सिक्स लगाया। भारत ने 14 ओवर के बाद 64 रन बना लिए हैं। प्रतीका 27 और हरलीन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND W vs PAK W Live Score: मंधाना लौटीं पवेलियन
स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 48 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। 11 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। प्रतीका 25 रन बनाकर खेल रही हैं। हरलीन देओल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आई हैं। वह 5 रन बना चुकी हैं।
IND W vs PAK W Live Score: भारत की तेज शुरुआत
भारत ने तेज शुरुआत की है। पहले पांच ओवर में 33 रन बना लिए हैं। प्रतीका 15 गेंद पर 21 और मंधाना 15 गेंद में 11 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs PAK W Live Score: प्रतीका ने किया आक्रमण
प्रतीका रावल ने डायना बेग के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20 रन हो गया है। प्रतीका 15 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs PAK W Live Score: पहले ओवर में बने 8 रन
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ओपनिंग करने आई हैं। मंधाना के बल्ले से पहला चौका निकला। भारत बडा स्कोर बनाने को देखेगा क्योंकि बारिश की भी आशंका है।
IND W vs PAK W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन):-
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन):-
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हरमनप्रीत कौर ने सूर्यकुमार यादव की तरह फातिमा सना से हाथ मिलने से मना कर दिया।
IND W vs PAK W Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
कोलंबो में आज दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया। वहीं, पाकिस्तान का अभी तक खाता तक नहीं खुला है। अपने पहले ही मुकाबले में उसे बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।