SA W vs IND W Highlights: भारतीय महिलाओं ने जीता मुकाबला, फाइनल में पक्की की जगह
SA W Vs IND W Highlights: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम आज त्रिकोणीय वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच खेलने उतरी थी। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 23 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल 11 मई को कोलंबो में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA W Vs IND W Live Cricket Score: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम आज त्रिकोणीय वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच खेलने उतरी थी। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 23 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल 11 मई को कोलंबो में खेला जाएगा। निर्णायक मैच में भारत का सामना श्रीलंका से होगा।
भारतीय महिला टीम की टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के 50 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई।
भारत की तरफ से जेमिमा ने शानदार शतक जमाया। 101 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने 84 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
वहीं, मंधाना ने 63 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के लिए मसाबाता क्लास, नादिन डी क्लार्क, नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि एनेरी डर्कसेन और कप्तान क्लो ट्रायॉन को 1-1 विकेट मिला।
बता दें कि इस साल के आखिर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है, जिसमें तीनों टीमों (भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका) के लिए मेगा इवेंट की तैयारियों के नजरिए से ये ट्राई सीरीज का ये मैच काफी अहम है।
SA W vs IND W Live: भारतीय टीम ने जीता मुकाबला
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 23 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाएं फाइनल में पहुंच गई हैं। फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। यह मैच 11 मई को कोलंबो में खेला जाएगा।
SA W vs IND W Live: खराब रोशनी के कारण रुका खेल
खराब रोशनी के कारण खेल को रोका गया है। साउथ अफ्रीका महिला टीम का स्कोर 299/6 है। टीम को अगले 2 ओवर में 39 रनों की दरकार है।
IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रन के पार
40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन रहा। एनेरी डर्कसेन (58) रन बनाकर खेल रही हैं।
SA W vs IND W Live Score: एनेरी डर्कसेन ने ठोकी फिफ्टी
एनेरी डर्कसेन ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। 37 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 193/5 रहा।
IND W vs SA W Live: साउथ अफ्रीका का गिरा चौथा विकेट
32वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 173/4 रन रहा। एनेरी डर्कसेन (46) और सिनालो जाफ्टा (10) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND W vs SA W Live: साउथ अफ्रीका के गिरे तीन विकेट
23 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन रहा। भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने अब तक 1 विकेट, जबकि अमनजोत कौर ने दो विकेट लिए हैं।
IND W Vs SA W Live: साउथ अफ्रीका का गिरा पहला विकेट
12 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका की टीम ने एक विकेट गंवा दिए हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 12 ओवर के बाद 54 रन रहा।
IND W vs SA W Live : भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 338 रन का टारगेट
भारतीय महिला टीम की टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के 50 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। भारत की तरफ से जेमिमा ने शानदार शतक जमाया। 101 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने 84 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
वहीं, मंधाना ने 63 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के लिए मसाबाता क्लास, नादिन डी क्लार्क, नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि एनेरी डर्कसेन और कप्तान क्लो ट्रायॉन को 1-1 विकेट मिला।
IND W vs SA W Live Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन रहा। दीप्ति (54) और ऋचा (3) रन बनाकर पवेलियन लौटी।
IND W vs SA W Live: भारत का स्कोर 200 रन के पार
35 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। जेमिमा और दीप्ति शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
IND W Vs SA W Live: 100 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर
19 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन रहा। जेमिमा (43) और स्मृति (40) रन पर बैटिंग कर रही हैं।
IND W Vs SA W Live: 100 रन के करीब पहुंचा भारत का स्कोर
16 ओवर के खेल के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन रहा। स्मृति मंधाना (31) और जेमिमा (31) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की नजर इन दोनों की साझेदारी को तोड़ने पर हैं।
IND W vs SA W Live: 8 ओवर तक भारत का स्कोर
8 ओवर के खेल तक भारतीय महिला टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन रहा। स्मृति मंधाना (21) और जेमिमा (0) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND W vs SA W Live Score: भारतीय टीम की खराब शुरुआत
भारतीय महिला टीम की टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए खराब शुरुआत रही। टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 5 गेंद का सामना करते हुए महज 1 रन बनाकर नदीन डी क्लर्क का शिकार बनीं। एनेरी डर्कसेन ने उनका कैच लपका।
IND Vs SA W Live: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
भारतीय महिला टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। भारत की तरफ से शुचि उपाध्याय को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। साउथ अफ्रीका की नियमित कप्तान लौरा वोल्वार्ट तबीयत खराब की वजह से ये मैच नहीं खेल रही हैं।