Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय महिला टीम, 8 विकेट से जीती मेहमान टीम

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 08:34 AM (IST)

    India Women vs South Africa Women वनडे सीरीज में 4-1 से हारने के बाद भारतीय महिला टीम से टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी की उम्मीद थी लेकिन मेहमान टीम ने पहले मुकाबले में मेजबानों को 8 विकेट से हरा दिया।

    Hero Image
    भारतीय टीम को पहले मैच में हार मिली है

    नई दिल्ली, जेएनएन। India Women vs South Africa Women T20I Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को 4-1 से गंवाया था। ऐसे में माना जा रहा था कि भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकती है, लेकिन नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम को पहले मैच में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलामी बल्लेबाज एनेके बॉश (नाबाद 66) की पहली अर्धशतकीय पारी और कप्तान सुने लुस (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की।

    दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर छह विकेट पर 130 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम को नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमी खली जो चोट के कारण इस मैच में नहीं खेली। उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ने टीम का नेतृत्व किया जबकि मध्यम गति की गेंदबाज सिमरन बहादुर ने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे ओवर में ही लिजेल ली (08) का विकेट गंवा दिया। अरूंधति की गेंद पर सिमरन ने उनका आसान कैच पकड़ा। इसके बाद बॉश और लुस ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर खेलने के साथ नियमित अंतराल पर गेंद को सीमा-रेखा के बाहर भेजने में सफल रहे। बॉश ने 48 गेंद में 66 रन की पारी के दौरान एक छक्का और नौ चौके लगाए जिसमें विजयी चौका भी शामिल है। इससे पहले भारतीय पारी के दौरान हरलीन ने दूसरे विकेट के शेफाली वर्मा (23) के साथ 45 जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम आखिरी ओवरों में रन गति बढ़ने में विफल रही।