ENGU19 vs INDU19 Youth Test: आयुष म्हात्रे के तूफानी शतक पर बारिश ने फेरा पानी, भारतीय टीम यूथ टेस्ट जीतने से चूकी
भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टीम इंडिया 355 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक ने उम्मीद जगाई कि रन चेज किया जा सकता है। मगर बारिश ने आखिर में बाजी मारी और दोनों टीमों को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। म्हात्रे के अलावा अभिज्ञान कुंडु ने अर्धशतक जमाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान आयुष म्हात्रे (126) और अभिज्ञान कुंडु (65) की उम्दा पारियों के बावजूद भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा यूथ टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
भारतीय टीम को जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसने केवल 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए थे। मगर बारिश की बाधा के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों को ड्रॉ से संतुष्ट होना पड़ा। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम जीत से वंचित रह गई।
इंग्लैंड ने घोषित की अपनी पारी
बता दें कि इंग्लैंड ने आखिरी दिन अपनी पारी 93/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई। ओपनर बीजे डॉकिंस (136) और एडम थॉमस (91) ने 188 रन की साझेदारी की। रावत ने थॉमस का कैच अपनी गेंद पर पकड़कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। रावत ने इसके बाद इंग्लैंड को नियमित अंतराल में झटके दिए।
उन्होंने बेन मायेस (11) को हेनील पटेल के हाथों कैच आउट कराया। फिर कप्तान थॉमस रियू (19) को बोल्ड किया। पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी (32) को कुंडु के हाथों कैच आउट कराया। वहीं डॉकिंस की शतकीय पारी का अंत पुष्पक ने किया। हेनील पटेल ने डॉकिंस का कैच लपका।
यह भी पढ़ें- IND U19 Vs ENG U19: CSK के खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, शतक ठोक बजाई अंग्रेजों की बैंड; तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
डॉकिंस ने 184 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 136 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 324/5 के स्कोर पर घोषित की और भारत के सामने 355 रन का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से आदित्य रावत ने चार विकेट झटके। नमन पुष्पक को एक सफलता मिली।
म्हात्रे ने जड़ा शतक
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। वैभव सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। फिर कप्तान आयुष म्हात्रे (126) ने पिछली पारी के शतकवीर विहान मल्होत्रा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। राल्फी एलबर्ट ने मल्होत्रा का कैच मायेस के हाथों कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
आयुष म्हात्रे ने फिर अभिज्ञान कुंडु (65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की। म्हात्रे ने तेजी से शतक जड़कर ब्रेंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। एलबर्ट ने मायेस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया। म्हात्रे ने 80 गेंदों में 13 चौके और छह छक्के की मदद से 126 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- IND U19 Vs ENG U19: गोल्डन डक पर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी तो लगे रोने! अफसोस में निहारते रहे विकेट; देखें VIDEO
दो तगड़े झटके भारत को लगे
जब आयुष पवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर 217/3 था। स्कोर 232 रन पर पहुंचा कि भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे। राल्फी एलबर्ट ने कुंडु को फ्लिंटॉफ के हाथों कैच आउट कराया। वहीं राहुल कुमार (5) का कैच मायेस ने अपनी गेंद पर लपका। फिर आरएस अंबरिश (15) को एलबर्ट ने पवेलियन की राह दिखाई।
हरवंश पंगालिया (29*) और कनिष्क चौहान (12*) ने भारत का स्कोर 290 रन पर पहुंचाया। इसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और यह मैच पहले टेस्ट की तरह ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इंग्लैंड की तरफ से राल्फी एलबर्ट ने चार विकेट झटके। बेन मायेस और एलेक्स ग्रीन को एक-एक सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।