ZIM vs IRE: Paul Stirling की कप्तानी पारी, आयरलैंड ने जीता दूसरा वनडे; सीरीज में वापसी की
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे 49 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। जवाब में आयरलैंड ने 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर की फिफ्टी के चलते आयरलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। आयरलैंड ने पहला वनडे 49 रन से जीता था। सीरीज का आखिरी वनडे मंगलवार को हरारे में ही खेला जाएगा।
मुकाबले का हाल
दूसरे वनडे की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे 49 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। जवाब में आयरलैंड ने 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। मुकाबले में जिम्बाब्वे की शुरुआत औसत रही। 7वें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा। ब्रायन बेनेट ने 34 गेंदों पर 30 रन बनाए। कप्तान क्रेग एर्विन 4 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज बेन करन ने 36 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए।
Yep, that will do it. Brilliant, lads!
👏👏👏
SCORE: https://t.co/IajZ3zeJfM#BackingGreen @FailteSolar ☘️🏏 pic.twitter.com/4e9M4LIOTJ
— Cricket Ireland (@cricketireland) February 16, 2025
रजा ने लगाई फिफ्टी
इसके बाद सिकंदर रजा और वेस्ली मधेवेरे ने पारी को संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। 33वें ओवर में वेस्ली मधेवेरे LBW आउट हुए। उन्होंने 70 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। जॉनाथन कैंपबेल ने 2 रन बनाए। विकेटकीपर तदिवानाशे मारुमनी का खाता तक नहीं खुला। सिकंदर रजा ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 75 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। वेलिंगटन ने 35 गेंदों पर 35, ब्लेसिंग मुजरबानी भी डक पर आउट हुए। मार्क अडायर ने 4 और कर्टिस कैम्फर ने 3 विकेट लिए।
कैम्फर ने बनाए 63 रन
आयरलैंड को एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने औसत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। छठे ओवर में एंड्रयू बालबर्नी कैच आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसके बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रन की पार्टनरशिप कर मैच को एकतरफा कर दिया। 34वें ओवर में कर्टिस कैम्फर LBW आउट हुए। उन्होंने 94 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। 36वें ओवर में हैरी टेक्टर 7 रन बनाकर कैच आउट हुए।
40वें ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग अपना विकेट गंवा बैठे। वह शतक से चूक गए। उन्होंने 102 गेदों का सामना किया और 89 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। लोर्कन टकर 36 और जॉर्ज डॉकरेल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेवर ग्वांडू के खाते में 2 विकेट आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।