IU vs PZ: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की, साहिबजादा फरहान के शतक के सामने फिसड्डी निकले बाबर आजम
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के पांचवें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जल्मी को 102 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत के हीरो साहिबजादा फरहान रहे जिन्होंने केवल 52 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्के की मदद से 106 रन बनाए। वहीं बाबर आजम फ्लॉप रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साहिबजादा फरहान (106) के रिकॉर्ड शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने सोमवार को पीएसएल 2025 के पांचवें मैच में पेशावर जल्मी को 102 रन से धो डाला।
रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में पेशावर जल्मी 18.2 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हुई। साहिबजादा फरहान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने केवल 52 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्के की मदद से 106 रन बनाए।
बाबर आजम रहे फ्लॉप
246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्मी की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान बाबर आजम महज 1 रन बनाकर ड्वारशुईस की गेंद पर होल्डर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। जल्मी ने केवल 67 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।
मोहम्मद हैरिस (87) ने पेशावर जल्मी की तरफ से इस्लामाबाद के गेंदबाजों के खिलाफ किला लड़ाया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। टीम के कुल तीन बल्लेबाज ही दहाई संख्या का आंकड़ा पार कर सके। सैम अय्यूब (6), मिचेल ओवन (10), टॉम कोलर कैडमोर (8), हुसैन तलत (13), जॉर्ज लिंडे (0), अल्जारी जोसेफ (2), सूफियान मुकीम (1) और मोहम्मद अली (3) आउट हुए।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: साहिबजादा फरहान ने तूफानी शतक जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड, कोई पाकिस्तानी नहीं कर सका ऐसा कारनामा
इमाद वसीम का जलवा
पेशावर जल्मी की पूरी टीम केवल 141 रन पर ढेर हो गई। यह पीएसएल इतिहास में इस्लामाबाद यूनाइटेड की रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले उसने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 71 रन से मात दी थी, जो रन के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत थी।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से इमाद वसीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। बेन ड्वारशुईस और शादाब खान को दो-दो विकेट मिले। नसीम शाह, जेसन होल्डर और साद मसूद के खाते में एक-एक विकेट आया।
साहिबजादा का नाम याद रखेगी दुनिया
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर एंड्रीस गौस रन आउट हुए। वह खाता नहीं खोल पाए। फिर साहिबजादा और कॉलिन मनरो (40) ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 144 रन की साझेदारी की। इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए साहिबजादा-मनरो ने दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मकसूद और एलेक्स हेल्स के बीच 115 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।
साहिबजादा ने केवल 49 गेंदों में शतक पूरा किया। यह पीएसएल में उनका पहला शतक रहा। वैसे, साहिबजादा ने इस साल टी20 क्रिकेट में चौथा शतक जड़ा और वो ऐसा कारनामा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। अल्जारी जोसेफ ने मनरो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। जोसेफ ने ही फरहान की पारी का अंत भी किया।
फिर आजम खान (16), सलमान अली आघा (30), जेसन होल्डर (20*) और बेन ड्वारशुईस (18*) ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पेशावर जल्मी की तरफ से अल्जारी जोसेफ और हुसैन तलत को दो-दो विकेट मिले। इस जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड पीएसएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची। पेशावर जल्मी लगातार दूसरी हार के साथ आखिरी यानी छठे स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।