Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA20 League: फरेरा के तूफान के आगे काम ना आया क्विंटन डी कॉक का अर्धशतक, सुपर किंग्स ने दी जायंट्स को मात

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 06:20 PM (IST)

    टॉस हारकर फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम सुपर किंग्स को क्विटन डी कॉक ने पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया। डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पहले 6 ओवर में चार विकेट निकाल बैकफुट पर धकेल दिया।

    Hero Image
    जॉबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को हराया। फोटो- क्रिकबज

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका 20 लीग (SA20) में बुधवार को खेले गए मैच में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 16 रन से हरा दिया। SA20 के उद्घाटन सीजन में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने जीत से शुरुआत की। सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर बनाया। वहीं, डरबन सुपर जायंट्स इसके जवाब में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सका और वह 16 रन से मैच हार गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस हारकर फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम सुपर किंग्स को क्विटन डी कॉक ने पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया। डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। छह ओवरों के अंत तक, 27 के स्कोर पर सुपर किंग्स ने काइल वेरिन, लुईस ग्रेगोरी जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को खो दिया। केशव महाराज और ड्वेन प्रिटोरियस ने क्रमशः रीजा हेंड्रिक्स और जामनमैन मलान के विकेट निकाल बैकफुट पर धकेल दिया था।

    फरेरा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

    इसके बाद डोनोवन फरेरा और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर मिलकर साझेदारी की। डु प्लेसिस 33 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। डोनोवन फरेरा ने 40 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 82 रन की पारी खेली। वहीं, अंत के ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने 20 गेंद पर तूफानी 40 रन की पारी खेली। सुपर किंग्स ने अंत के 6 ओवर में 91 रन बटोरे, जिससे सुपर किंग्स 190 के स्कोर पर पहुंच सका। प्रेनेलन सुब्रयन ने 26 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।

    काम ना आया क्विंटन डी कॉक का अर्धशतक

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स ने तेज शुरुआत दी। डी कॉक और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 98 रन की साझेदारी की। मेयर फैंगिसो की गेंद पर काइल मेयर्स को स्टंप आउट कराया। इसके बाद फरेरा ने डी कॉक को 52 गेंदों में 78 रन पर आउट कर मैच में रोमांच ला दिया। इसके बाद डरबन के बल्लेबाज दबाव में आ गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन नहीं चल सके। अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए। सुपर जायंट्स ने अंतिम छह ओवरों में केवल 48 रन बनाए।

    संक्षिप्त स्कोर: जॉबर्ग सुपर किंग्स 190/6 (डोनोवन फरेरा नाबाद 82 , रोमारियो शेफर्ड 40; प्रेनेलन सुब्रयान 2-26), डरबन सुपर जायंट्स 174/5 (क्विंटन डी कॉक 78, काइल मेयर्स 39; अल्जारी जोसेफ 2-30)