Faf Du Plessis के तूफान के सामने फीकी पड़ी Dinesh Karthik की पारी, टेबल टॉपर को हराकर जोबर्ग ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें
जोबर्ग सुपरकिंग्स ने पार्ल रॉयल्स को 13 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। इसी के साथ जोबर्ग सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। जोबर्ग सुपरकिंग्स की जीत के हीरो कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे जिन्होंने केवल 55 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 87 रन बनाए। पार्ल रॉयल्स के लिए अर्धशतक जमाने वाले दिनेश कार्तिक की पारी बेकार गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (87) की तूफानी पारी की बदौलत जोबर्ग सुपरकिंग्स ने एसए20 के 26वें मैच में पार्ल रॉयल्स को 13 गेंदों शेष रहते सात विकेट से पटखनी दी और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
जोहानसबर्ग में खेले गए मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और दिनेश कार्तिक (53) की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में जोबर्ग सुपरकिंग्स ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। फाफ डु प्लेसिस (87 रन और दो कैच) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डु प्लेसिस का आतंक
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपरकिंग्स को कप्तान फाफ डु प्लेसिस (87) और डेवोन कॉनवे (20) ने 54 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। मुजीब उर रहमान ने कॉनवे को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।
कप्तान प्लेसिस ने इस विकेट का टीम पर कोई असर नहीं पड़ने दिया और लियुस डु प्लूई (18*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। प्लेसिस की आक्रमकता के सामने पार्ल रॉयल्स के गेंदबाज थर-थर कांपे। अनुभवी बैटर ने केवल 55 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 87 रन बनाए। डुडजियोन ने प्रीटोरियस के हाथों कैच आउट कराकर प्लेसिस की पारी का अंत किया।
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका जाकर तोड़ा एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1
जोबर्ग की आसान जीत
फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद जोबर्ग को डोनोवान फरेरा (10) के रूप में एक और झटका लगा। मगर लियूस डु प्लूई और जॉनी बेयरस्टो (8*) ने टीम को आसान जीत दिलाई। पार्ल रॉयल्स की तरफ से लुंगी एनगिडी, मुजीब उर रहमान और कीथ डुडजियोन को एक-एक सफलता मिली। जोबर्ग सुपरकिंग्स ने टेबल टॉपर पार्ल रॉयल्स को मात दी
फीकी पड़ी कार्तिक की पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। सैम हैन (2) को फरेरा ने डू प्लूई के हाथों कैच आउट करा दिया। पार्ल रॉयल्स का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और देखते ही देखते टीम ने 80 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए।
तब दिनेश कार्तिक ने संकटमोचक की भूमिका निभाई और 39 गेंदों में चार चौके व तीन छक्के की मदद से 53 रन बनाए। कार्तिक की पारी के दम पर पार्ल रॉयल्स ने 150 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जोबर्ग सुपरकिंग्स की तरफ से डोनोवान फरेरा और लुथो विलिजोएन को तीन-तीन विकेट मिले। हार्डस विलिजोएन और इमरान ताहिर के खाते में एक-एक सफलता आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।