MLC Qualifier 2: डबल 'P' के पावर से जीती MI न्यूयॉर्क, du Plessis की टीम की बजाई बैंड; छीन लिया फाइनल का टिकट
कीरोन पोलार्ड और कप्तान निकोलस पूरन की तूफानी पारी की बदौलत MLC 2025 में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने फाइनल में जगह बना ली। क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस ने टेक्सस सुपर किंग्स को 7 विकेट से धूल चटाई। तीसरे सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की भिड़ंत वॉशिंगटन फ्रीडम से होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेजर लीग क्रिकेट ( MLC 2025) के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने टेक्सस सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सस सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने तीन विकेट पर 172 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम से होगा।
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टेक्सस सुपर किंग्स ने 29 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। 36 पर दूसरा और 43 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाकर बैकफुट पर चली गई। 85 के स्कोर आधी टीम पवेलिन लौट चुकी थी। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 42 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए।
Kieron Pollard was an absolute menace with the bat tonight, offering a game-changing performance that propelled @MINYCricket to victory, as well as the impending Championship final. 🏆 His efforts earned him the title of Stake Player of the Match. 🔥@StakeIND x @stakenewsindia pic.twitter.com/nMQCgZ193H
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 12, 2025
अकील हुसैन ने ठोका नाबाद अर्धशतक
इसके बाद अकील हुसैन और डेवोन फरेरा ने टीम को संभाल और दोनों ने छठे विकेट लिए नाबाद 81 रन की साझेदारी की। हुसैन ने 32 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। फरेरा ने 20 गेंद पर 32 रन की तेज पारी खेली। इसकी बदौलत टीम एक फाइटिंग टोटल तक पहुंच सकी। ट्रिस्टन लुस ने तीन विकेट रुशिल उगरकर ने दो विकेट चटकाए।
मोनांक पटेल छाए
एमआई न्यूयॉर्क की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने 43 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, मोनांक पटेल और कप्तान निकोलस पूरन ने रन गति को धीमे नहीं होने दिया। मोनांक के बल्ले से 49 रन की पारी निकली और पूरन के साथ 40 रन की साझेदारी की।
पूरन और पोलार्ड की तूफानी पारी
कप्तान पूरन का साथ कीरोन पोलार्ड ने दिया। पूरन और पोलार्ड के बीच चौथे विकेट लिए 89 रन की साझेदारी हुई। पोलार्ड 22 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान निकोलस पूरन ने 36 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। पूरन ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर मैच खत्म किया। एमआई न्यूयॉर्क टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।