Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC 2025: सिर्फ 60 रन पर ढेर हुई टीम, 8 बल्‍लेबाज दहाई संख्‍या में नहीं बना सके रन; सुपरकिंग्‍स का बजा डंका

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:07 PM (IST)

    टेक्‍सास सुपरकिंग्‍स का मेजर लीग क्रिकेट 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। फाफ डू प्‍लेसिस के नेतृत्‍व वाली टीएसके ने सिएटल ओरकस को एकतरफा मुकाबले में 93 रन के विशाल अंतर से मात दी। टेक्‍सास के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिएटल को केवल 60 रन पर समेट दिया। एसओ के 8 बल्‍लेबाज दहाई संख्‍या में रन नहीं बना सके। जानें मैच का हाल कैसा रहा।

    Hero Image
    जिया उल हक को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टेक्‍सास सुपरकिंग्‍स ने अपने गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मेजर क्रिकेट लीग 2025 के सातवें मैच में सिएटल ओरकस को 93 रन के विशाल अंतर से मात दी।

    ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में टेक्‍सास सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में सिएटल ओरकस की पूरी टीम 13.5 ओवर में 60 रन पर ढेर हो गई।

    यह एमएलसी इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्‍कोर रहा। सिएटल के आठ बल्‍लेबाज दहाई संख्‍या में रन नहीं बना सके।

    टीएसके के गेंदबाजों का बोलबाला

    जिया उल हक, नांद्रे बर्गर और नूर अहमद ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिसके सामने सिएटल ओरकस के बल्‍लेबाजों की एक नहीं चली। एसओ के आठ बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर (9), काइल मायर्स (0), स्‍टीवन टेलर (4), कप्‍तान हेनरिच क्‍लासेन (0), सिकंदर रजा (4), सुजीत नायक (5), हरमीत सिंह (0) और ओबेड मैकॉय (3) दहाई संख्‍या में रन नहीं बना सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: MLC 2025: 19 छक्‍के, 51 गेंदों में 151 रन! Finn Allen ने तोड़ डाले टी20 के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स

    सुपरकिंग्‍स की हैट्रिक

    इससे पहले टेक्‍सास सुपरकिंग्‍स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और उसके ओपनर्स डेवोन कॉनवे (13) व फाफ डू प्‍लेसिस (7) सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। साईतेज मुक्‍कामला (30), डैरिल मिचेल (25) और मार्कस स्‍टोइनिस (28) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को 153 रन के सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।

    सिएटल की तरफ से जसदीप सिंह और हरमीत सिंह को दो-दो विकेट मिले। ओबेड मैकॉय और वकार सलामखील के खाते में एक-एक सफलता आई। बता दें कि टेक्‍सास सुपरकिंग्‍स की यह लगातार तीसरी जीत रही और हैट्रिक के साथ वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंची। सिएटल ओरकस की यह लगातार दूसरी हार रही और वो आखिरी स्‍थान पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें: MLC 2025: सान फ्रांसिस्‍को ने मुंबई इंडियंस को मात देकर लगाई जीत की हैट्रिक, 7 हैरान करने वाले आंकड़े बने