Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs NZ: Glenn Phillips बने संकटमोचक, Ajaz Patel की घूमती गेंदों का चला जादू; रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से मारी बाजी

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 11:48 PM (IST)

    बांग्लादेश से चौथी पारी में मिले 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने देखते ही देखते अपने छह विकेट महज 69 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और उनको सैंटनर का अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप निभाते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिलाई।

    Hero Image
    BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 4 विकेट से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोमांच से भरपूर और पल-पल पलटते दूसरे टेस्ट मैच में आखिरकार जीत न्यूजीलैंड टीम के हाथ लगी। बांग्लादेश से मिले 137 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए दूसरी इनिंग में भी संकटमोचक बने और उन्होंने 40 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलिप्स-सैंटनर की साझेदारी ने पलटी बाजी

    बांग्लादेश से चौथी पारी में मिले 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने देखते ही देखते अपने छह विकेट महज 69 के स्कोर पर गंवा दिए। टॉम लाथम 26 रन बनाकर आउट हुए, तो डेवोन कॉनवे 2 रन बनाकर चलते बनते। केन विलियमसन 11 रन बनाकर आउट, जबकि हेनरी निकोलस और डेरिल मिचेल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

    हालांकि, इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और उनको मिचेल सैंटनर का भी अच्छा साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 70 रन की अटूट पार्टनरशिप निभाते हुए न्यूजीलैंड की सीरीज में 1-1 से बराबरी कराई। फिलिप्स ने 48 गेंदों पर 40 रन कूटे, तो सैंटनर के बल्ले से महत्वपूर्ण 35 रन निकले।

    यह भी पढ़ेंIND vs SA: T20I में साउथ अफ्रीका से मिलती है Team India को कड़ी टक्कर, डरबन में रोमांचक होगी जंग; हेड टू हेड के आंकड़े दे रहे गवाही

    एजाज पटेल का चला जादू

    इससे पहले गेंदबाजी में कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। एजाज ने बांग्लादेश के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए छह विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

    टीम की ओर से जाकिर हसन ही कीवी गेंदबाजों का टिककर सामना कर सके और उन्होंने 59 रन की दमदार पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 172 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 180 रन बनाए थे। पहली इनिंग में 87 और दूसरी में 40 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स को मैच ऑफ द मैच चुना गया।