NZ vs BAN: 'एक तीर से दो शिकार', रचिन रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी मात, पाकिस्तान का सपना भी तोड़ा
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को मात देते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की है और इसी के साथ सेमीफाइनल का भी टिकट कटा लिया है। बांग्लादेश की हार के साथ पाकिस्तान को भी झटका लगा है और वह भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड के अलावा टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चोट के बाद वापसी कर रहे रचिन रवींद्र ने शानदार पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाई। इस जीत से न्यूजीलैंड ने एक तीर से दो शिकार किए हैं। उसने बांग्लादेश को तो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया और साथ ही पाकिस्तान को भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया।
बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 236 रन बनाए थे। आसान टारगेट को कीवी टीम ने 46.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 112 रनों की पारी खेली। वह चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे।
इसी के साथ ग्रुप-ए से सेमीफाइनल की दो टीमें फाइनल हो गई हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने दो-दो मैच जीतते हुए अंतिम-4 का टिकट कटाया है। अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच होना है जो इन दोनों का आखिरी लीग मैच होगा और इस मैच का परिणाम सेमीफाइनल पर असर नहीं डालेगा। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मार्च को होने वाला मैच भी सेमीफाइनल के लिहाज से अहम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: ओ भाई, जज्बात पलट गए, हालात बदल गए... पाकिस्तान को अपने ही फैन ने लूटा; वीडियो हुआ वायरल
खराब शुरुआत के बाद संभाला
बांग्लादेश को कोई भी टीम हल्के में नहीं ले सकती। इस टीम ने कम स्कोर के सामने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। तस्कीन अहमद ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विल यंग को बिना खाता खोले आउट किया। इसके बाद केन विलियमसन ने पांच रन बनाए और आउट हो गए। खराब शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड को साझेदारी की जरूरत थी।
रवींद्र ने डेवन कॉन्वे के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। कॉन्वे 30 रनों के निजी स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार हो गए। इसके बाद रचिन रवींद्र को टॉम लैथम का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। रचिन रवींद्र शतक बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का मारा।
लैथम भी 214 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके मारे। ग्लेन फिलिप्स ने 28 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 11 रन बना टीम को जीत दिलाई।
ऐसी रही बांग्लादेश की पारी
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उसके लिए ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके। इसकी शुरुआत ब्रेसवेल ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को आउट कर की। फिर विल ओ रोर्के ने मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेजा। तंजीद ने 24 और मिराज ने 13 रन बनाए।
कप्तान शांतो टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट पर विकेट गिरते चले गए। शांतो ने 110 गेंदों पर नौ चौको की मदद से 77 रन बनाए। जाकिर अली ने अंत में 45 और रिशाद हुसैन ने 26 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ब्रेसवेल के अलावा रोर्के ने दो विकेट लिए। मेट हेनरी और काइल जेमिसन के हिस्से एक-एक विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।