Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ Vs PAK: बाबर 1 तो रिजवान 5 रन बनाकर आउट... न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत; ODI सीरीज में भी कटी नाक

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 11:40 AM (IST)

    Pakistan Defeat Against New Zealand 2nd ODI न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रन से हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही कीवी टीम ने वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 41.2 ओवर में 208 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    PAK Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 84 रन से पीटा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK Vs NZ 2nd ODI Match Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी। हैम्लिटन में खेले गए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में मिली जीत के साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाए।

    इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 208 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की टीम की तरफ से फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) रन की पारियां खेली और टीम को मैच जिताने की अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी।

    PAK Vs NZ 2nd ODI: शतक से महज एक रन दूर रहे मिचेल हे

    दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम एक समय 132 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए मिचेल हे ने कमाल की बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के बैटर ने 78 गेंदों पर 99 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा। 

    बता दें कि मिचेल हे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। 24 साल के प्लेयर ने अब तक 10टी20 और 6 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। वनडे में उन्होंने 158 रन बनाए हैं। 

    यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: दूसरे वनडे से पहले पाकिस्‍तान को लगा तगड़ा झटका, आईसीसी ने रिजवान की टीम को सुनाई कड़ी सजा

    PAK Vs NZ 2nd ODI: फहीम अशरफ और नसीम शाह के बल्ले से निकले अर्धशतक

    इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पाकिस्तान की टीम के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 11 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर जैकब डफी ने बाबर आजम को 1 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। 

    बाबर आजम के आउट होने के बाद इमाम उल हक 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान मोहम्मद रिजवान 27 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन ही बना सके। सलमान अगा ने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए।

    पाकिस्तान की टीम ने 12वें ओवर में 2 विकेट गंवाए और 32 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 5 विकेट गिर चुके थे और टीम की हार साफ हो चुकी थी। इसके बाद क्रीज पर आए फहीम अशरफ, जिन्होंने चौके-छक्के लगाकर टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। 

    यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: या तो विन है या लर्न? कहां फिसल गया मैच, पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने किया खुलासा

    फहीम अशरफ ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। उनके अलावा नसीम शाह ने 44 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। बेन सीयर्स ने 42वें ओवर में नसीम शाह को अपना शिकार बनाया और इस तरह पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर पर 208 रन बनाकर सिमट गई।