Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Royals की फ्रेंचाइजी ने रचा इतिहास, पहली बार SA20 में किसी टीम ने किया ये अनोखा कारनामा

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 05:21 PM (IST)

    डेविड मिलर की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स की टीम ने सोमवार को डरबन सुपर जायंट्स को हराकर इतिहास रचा। पार्ल रॉयल्स की टीम SA20 की पहली टीम बन गईं है जिसने अपने घर में लीग चरण तक अभी तक एक भी मैच में हार नहीं झेली। उन्होंने इस दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने साल 2023 में 4 मैचों में जीत और एक में हार झेला था।

    Hero Image
    Paarl Royal ने डरबन सुपर जायंट्स को रौंदकर दर्ज की रिकॉर्डतोड़ जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पार्ल रॉयल्स ने एसए20 में बोलैंड पार्क में पांच मैचों में 100 प्रतिशत घरेलू रिकॉर्ड बनाते हुए डरबन के सुपर जायंट्स पर 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। एक गेंद बाकी रहते हुए पार्ल की टीम ने ये जीत हासिल की। वहीं, इस हार के साथ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paarl Royal ने डरबन सुपर जायंट्स को रौंदकर दर्ज की रिकॉर्डतोड़ जीत

    डेविड मिलर की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम ने सोमवार को डरबन सुपर जायंट्स को हराकर इतिहास रचा। पार्ल रॉयल्स की टीम SA20 की पहली टीम बन गईं है, जिसने अपने घर में लीग चरण तक अभी तक एक भी मैच में हार नहीं झेली। उन्होंने इस दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने साल 2023 एडिशन में 4 मैचों में जीत और एक में हार झेला था।

    वहीं, पार्ल रॉयल्स से मिली हार के बाद डरबन सुपर जायंट्स भी बाहर हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने 9 मैच खेलकर केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले शादी के बंधन में बंधा धोनी का चहेता क्रिकेटर, 18वें सीजन में RR की ओर से खेलता नजर आएगा

    पार्ल रॉयल्स टीम के कप्तान डेविड मिलर ने अपनी रिकॉर्ड जीत को लेकर कहा कि पांच में से पांच में अपने घर में जीत। फैंस का हमें काफी सपोर्ट मिला। टीम ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की और अपने प्लान पर टिके रहे। युवाओं को इस तरह का प्रदर्शन करते देख अच्छा लगा।

    जीत के बाद पार्ल रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार

    बता दें कि जीत के बाद पार्ल रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं, इस हार के साथ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई। मैच में स्टोइनिस ने नाबाद 55 रन बनाए। वहीं, पहले खेलते हुए सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया।

    इसके जवाब में सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए और केन विलियम्सन ने 36 गेंदों पर 45 रन बनाए। ब्योर्न फोर्टुइन और क्वेना मफाका ने रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।

    पार्ल रॉयल्स के लिए दिनेश कार्तिक, लुहान प्रिटोरियस और रूबिन हरमन ने कमाल का परफॉर्मेंस किया। रूबिन हरमन ने सबसे ज्यादा 51 गेंदों पर 59 रन बनाए। प्रिटोरियस ने 43 रन की पारी खेली वहीं, कार्तिक ने 15 गेंदों में 21 बनाए।