Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs UAE: यूएई को हारकर पाकिस्‍तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री, रविवार को टीम इंडिया से होगी टक्‍कर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:56 AM (IST)

    एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बुधवार को पाकिस्‍तान ने यूएई को 41 रन से हराया। पाकिस्‍तान टीम मैदान पर लेट पहुंची। ऐसे में मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम यूएई के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई। हालांकि आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी ने 3 बाउंड्री लगाकर पाकिस्‍तान का स्‍कोर 140 के पार पहुंचाया।

    Hero Image
    दूसरी बार भारत से होगा पाकिस्‍तान का सामना। इमेज- बीसीसीआई, पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बुधवार को पाकिस्‍तान टीम का सामना यूएई से हुआ। बायकॉट का मन बना चुकी पाकिस्‍तान टीम मैदान पर लेट पहुंची। ऐसे में मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम यूएई के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी ने 3 बाउंड्री लगाकर पाकिस्‍तान का स्‍कोर 140 के पार पहुंचाया। पाकिस्‍तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में यूएई टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। पाकिस्‍तान ने 41 रन से मुकाबले को जीतकर सुपर-4 में जगह बनाई। अब 21 सितंबर को पाकिस्‍तान का सामना एक बार फिर भारत से होगा।

    सिमरनजीत सिंह ने की कमाल की गेंदबाजी

    टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम लड़खड़ाती नजर आई और यूएई के गेंदबाजों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। बचपन में शुभमन गिल को गेंदबाजी करने वाले भारतीय मूल के गेंदबाज सिमरनजीत सिंह ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी रही। टीम के आधे बल्लेबाज 90 रन से पहले ही पवेलियन लौट गए।

    सैम अयूब का नहीं खुला खाता

    सैम अयूब एक बार फिर खाता नहीं खोल सके, जबकि साहिबजादा फरहान 5 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे हालात में फखर जमां ने टीम को संभालने की कोशिश की और 36 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, उनके आउट होते ही लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ सका।

    निचले क्रम में शाहीन शाह अफरीदी ने बल्ले से उम्मीद जगाई। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़कर नाबाद 29 रन बनाए और आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे। इसके चलते पाकिस्तान किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

    यूएई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सिमरनजीत सिंह ने अपने चार ओवर के स्पैल में 26 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जुनैद सिद्दीकी ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके शानदार स्पैल ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और टीम को दबाव में धकेल दिया।

    यूएई की शुरुआत रही खराब

    147 रन चेज करने उतरी यूएई की शुरुआत भी खराब रही। पावरप्‍ले में टीम ने 3 विकेट खोकर 38 रन बनाए। अलीशान शराफू ने 12, कप्‍तान मुहम्मद वसीम ने 14 और मुहम्मद जोहैब ने 4 रन बनाए। इसके बाद विकेटकीपर राहुल चोपड़ा ने ध्रुव पाराशर के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रनों की पार्टनरशिप हुई। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रऊफ ने इसे तोड़ दिया। उन्‍होंने ध्रुव का विकेट चटकाया। ध्रुव ने 1 चौके की मदद से 23 पर 20 रन की धीमी पारी खेली। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई।

    आसिफ खान का खाता नहीं खुला। राहुल चोपड़ा ने 35 रन बनाए। हर्षित कौशिक डक पर पवेलियन लौटे। सिमरजीत सिंह 1 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। हैदर अली ने 6 और मुहम्मद रोहिद खान ने 2 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी, अ‍बरार अहमद और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए। सैम अयूब और सलमान आगा को 1-1 सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका कैसे सुपर-4 के लिए कर सकते हैं क्‍वालीफाई? रेस हुई बेहद रोमांचक

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: Saim Ayub किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे, एशिया कप 2025 में हुए 'कलंकित' हैट्रिक का शिकार