Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy Final: दानिश मालेवर के शतक ने लूटी महफिल, करुण नायर भी चमके; विदर्भ के नाम रहा पहला दिन

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:06 PM (IST)

    विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन का खेल पूरा हुआ। विदर्भ को पहले बल्‍लेबाजी का मौका मिला जिसका उसने भरपूर फायदा उठाया और स्‍टंप्‍स तक अपनी स्थिति मजबूत की। विदर्भ के लिए पहले दिन के हीरो 21 साल के दानिश मालेवर रहे जिन्‍होंने शतक जमाया। इसके अलावा करुण नायर ने भी अर्धशतक ठोका। केरल की तरफ से एकडी निधीश ने दो विकेट चटकाए।

    Hero Image
    दानिश मालेवर और करुण नायर ने 215 रन की साझेदारी की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दानिश मालेवर (138*) के ताबड़तोड़ शतक और करुण नायर (86) की उम्‍दा पारी की बदौलत विदर्भ ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन का खेल अपने नाम किया।

    नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में पहले दिन स्‍टंप्‍स तक विदर्भ ने 86 ओवर में 4 विकेट खोकर 254 रन बनाए। मालेवर के साथ यश ठाकुर (5*) नाबाद रहे।

    विदर्भ की खराब शुरुआत

    बता दें कि केरल के कप्‍तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर विदर्भ को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विदर्भ की शुरुआत बेहद खराब रही क्‍योंकि ओपनर पार्थ रेखाड़े बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पार्थ को एमडी निधीश ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदर्भ के स्‍कोर में 11 रन जुड़े ही थे कि दर्शन नालकंडे (1) को निधीश ने अपना दूसरा शिकार बनाया। निधीश ने नालकंडे को बेसिल थंपी के हाथों कैच आउट कराया। फिर एडेन ऐप्‍पल टॉम ने विदर्भ के दूसरे ओपनर ध्रूव शोरे (16) को मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान को तीसरा झटका दिया।

    यह भी पढ़ें: विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

    मालेवर ने जड़ा शतक

    24 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली विदर्भ को दानिश मालेवर और अनुभवी करुण नायर ने संभाला। दोनों ने क्रीज पर जमने का समय लिया और फिर केरल के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। 21 साल के मालेवर ने परिपक्‍वता की मिसाल पेश करते हुए दबाव वाले मुकाबले में शतक जड़कर अपनी उपयोगिता साबित की। मालेवर ने नायर के साथ 215 रन की साझेदारी की।

    मालेवर ने आदित्‍य सरवटे द्वारा किए पारी के 58वें ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका जमाकर अपना शतक पूरा किया। मालेवर का फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में यह दूसरा शतक रहा। उन्‍होंने 168 गेंदों में 11 चौके और दो छक्‍के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया।

    नायर अनलकी रहे

    दानिश मालेवर और करुण नायर ने 215 रन की साझेदारी करके विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन इस पार्टनरशिप का दुखद अंत हुआ। अपने शतक की तरफ बढ़ रहे करुण नायर 82वें ओवर में रन आउट हो गए। कुन्‍नुमल ने नायर की पारी का अंत किया। करुण नायर ने 188 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 86 रन बनाए।

    केरल की तरफ से एमडी निधीश ने 18 ओवर में सात मेडन सहित 33 रन देकर दो विकेट झटके। एडेन ऐप्‍पल टॉम को एक सफलता मिली। उन्‍होंने 21 ओवर में 5 मेडन सहित 66 रन खर्च किए। विदर्भ की कोशिश दूसरे दिन विशाल स्‍कोर बनाने की होगी जबकि केरल मेजबान को जल्‍दी ऑलआउट करने का प्रयास करेगा।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Danish Malewar? Ranji Trophy Final में केरल के खिलाफ शतक जड़कर क्रिकेट जगत का ध्‍यान अपनी ओर खींचा