Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy Final: आदित्य सरवटे के अर्धशतक की दम पर केरल ने किया पलटवार, विदर्भ ने बनाया विशाल स्‍कोर

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 06:52 PM (IST)

    रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में केरल और विदर्भ की टक्‍कर हो रही है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। आदित्य सरवटे की फिफ्टी की बदौलत पर केरल ने विदर्भ पर पलटवार किया है। पहले दिन स्‍टंप तक 254/4 स्‍कोर करने वाली विदर्भ टीम ने दूसरे दिन विशाल स्‍कोर बनाया। दानिश मालेवार के 153 रन की बदौलत विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए।

    Hero Image
    आदित्य सरवटे ने खेली अर्धशतकीय पारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में केरल का सामना विदर्भ से हो रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो चुका है। आदित्य सरवटे के अर्धशतक के दम पर केरल ने विदर्भ पर पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पहले दिन स्‍टंप तक 254/4 स्‍कोर करने वाली विदर्भ टीम ने दूसरे दिन विशाल स्‍कोर बनाया। दानिश मालेवार के 153 रन की बदौलत विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए।

    दानिश ने बनाए 153 रन

    दूसरे दिन की शुरुआत में दानिश मालेवार बोल्‍ड हुए। उन्‍होंने 285 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली। इस दौरान दानिश ने 15 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। यश ठाकुर भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और 25 के स्‍कोर पर LBW आउट हुए।

    इसके बाद यश राठौड़ ने 3, अक्षय कर्णेवार ने 12, कप्‍तान अक्षय वाडकर ने 23 और नचिकेत भुते ने 38 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। केरल की ओर से एमडी निधिश और ईडन एप्पल ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नेदुमंकुझी बासिल के खाते में 2 और जलज सक्सेना की झोली में 1 विकेट आया।

    केरल की खराब शुरुआत

    पहली पारी में केरल की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर दर्शन नालकंडे ने रोहन कुन्नूमल को बोल्‍ड किया। रोहन डक पर पवेलियन लौटे। तीसरे ओवर में केरल को एक और झटका लगा। दर्शन नालकंडे ने सलामी बल्‍लेबाज अक्षय चंद्रन को बोल्‍ड किया। अक्षय चंद्रन ने 3 चौकों की मदद से 11 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। 14 रन की भीतर केरल के 2 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में आदित्य सरवटे ने अहमद इमरान के साथ मिलकर पारी को संभाला।

    दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप हुई। 32वें ओवर में यश ठाकुर ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने इमरान को अमन के हाथों कैच आउट कराया। अहमद इमरान ने 83 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 3 चौके भी निकले। दूसरे दिन स्‍टंप तक केरल का स्‍कोर 131/3 है। कप्‍तान सचिन बेबी 7 और आदित्य सरवटे 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें: Ranji Trophy Final: दानिश मालेवर के शतक ने लूटी महफिल, करुण नायर भी चमके; विदर्भ के नाम रहा पहला दिन