Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WCL 2025: रवि बोपारा के तूफानी शतक के सामने फीकी पड़ी युवी-पठान की तेजतर्रार पारी, इंडिया चैंपियंस की शर्मनाक हार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:53 AM (IST)

    इंडिया चैंपियंस का मौजूदा डब्‍ल्‍यूसीएल में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। इंडिया चैंपियंस को रविवार को इंग्‍लैंड चैंपियंस के हाथों 23 रन की शिकस्‍त मिली। यह टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस की लगातार तीसरी हार रही। अब तक इंडिया चैंपियंस डब्‍ल्‍यूसीएल 2025 में जीत का खाता नहीं खोल सकी है। रवि बोपारा के शतक के सामने यूसुफ पठान की पारी फीकी पड़ी।

    Hero Image
    यूसुफ पठान का तेजतर्रार अर्धशतक काम नहीं आया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रवि बोपारा (110*) और इयान बेल (54) की तूफानी पारियों के दम पर इंग्‍लैंड चैंपियंस ने रविवार को डब्‍ल्‍यूसीएल 2025 के 13वें मैच में इंडिया चैंपियंस को 23 रन से मात दी।

    लीड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बना सकी। यह टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस की लगातार तीसरी शिकस्‍त रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड चैंपियंस ने पांचवें मैच में अपनी जीत का खाता खोला और वो प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर है।

    काम नहीं आई तेजर्तरार पारियां

    224 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। रॉबिन उथप्‍पा को रेयान साइडबॉटम ने बोपारा के हाथों कैच आउट करा दिया। उथप्‍पा खाता नहीं खोल सके। जल्‍द ही शहजाद ने शिखर धवन (17) को बोल्‍ड करके भारत को दूसरा झटका दिया।

    यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने इंग्लैंड में कटाई नाक, ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने उधेड़ी बखिया; छोटे ने फेरा बड़े भाई की मेहनत पर पानी

    अंबाती रायुडू (38) और कप्‍तान युवराज सिंह (38) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन मीकर ने रायुडू को बोपारा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से युवी ने स्‍टुअर्ट बिन्‍नी (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।

    भारत लक्ष्‍य से रहा काफी दूर

    रवि बोपारा ने स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को पटेल के हाथों कैच आउट कराकर इंडिया को चौथा झटका दिया। मीकर की गेंद पर अली को कैच थमाकर युवराज सिंह भी पवेलियन लौट गए। यूसुफ पठान (52) ने एक छोर संभाला और अर्धशतक जमाया, लेकिन उन्‍हें सामने से साथ नहीं मिला।

    इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बना सकी। पठान ने 29 गेंदों में छह चौके और दो छक्‍के की मदद से 52 रन बनाए। इरफान पठान (10) और विनय कुमार आउट होने बाकी के खिलाड़ी रहे।

    इंग्‍लैंड चैंपियंस की तरफ से अजमल शहजाद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्‍टुअर्ट मीकर को दो सफलताएं मिली। रवि बोपारा और रेयान साइडबॉटम के खाते में एक-एक सफलता आई।

    बेल-बोपारा का कोहराम

    इससे पहले इंग्‍लैंड की शुरुआत भी खराब रही। वरुण एरॉन ने फिल मस्‍टर्ड (1) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। मगर यहां से इयान बेल और रवि बोपारा ने मोर्चा संभालकर इंडिया चैंपियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

    दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। हरभजन सिंह ने 14वें ओवर में इयान बेल को युवराज सिंह के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। बेल ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्‍के की मदद से 54 रन बनाए। फिर बोपारा-मोईन अली (33) ने तेजी से 57 रन जोड़े।

    बोपारा का तूफानी शतक

    भज्‍जी ने मोईन अली को रायुडू के हाथों कैच आउट कराया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 13 गेंदों में 1 चौके और चार छक्‍के की मदद से 33 रन बनाए। रवि बोपारा अंत तक नाबाद रहे और उन्‍होंने 55 गेंदों में 8 चौके व 8 छक्‍के की मदद से 110 रन बनाए।

    समित पटेल 9 गेंदों में दो चौके व एक छक्‍के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया चैंपियंस की तरफ से हरभजन सिंह को दो जबकि वरुण एरॉन को एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें- WCL 2025: आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बचा सकी भारतीय टीम, धवन के तूफान पर फिरा पानी, ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को चटाई धूल