Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs SL: मार्को यानसेन ने श्रीलंका को टेस्‍ट इतिहास के सबसे कम स्‍कोर पर समेटा, दक्षिण अफ्रीका ने की जीत की तैयारी!

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 11:14 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में चल रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा। टेस्‍ट के दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 191 रन पर ऑलआउट हुई जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम शर्मसार हुई और अपने टेस्‍ट इतिहास के सबसे छोटे स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। श्रीलंका की पहली पारी 42 रन पर सिमटी।

    Hero Image
    मार्को यानसेन ने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा। दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 191 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में श्रीलंका अपने टेस्‍ट इतिहास के सबसे छोटे स्‍कोर पर ऑलआउट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्को यानसेन (13/7) ने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पहली पारी में केवल 42 रन पर समेट दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 149 रन की विशाल बढ़त मिली। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाए।

    इस तरह प्रोटियाज टीम की कुल बढ़त 281 रन की हो गई है जबकि उसके सात विकेट बचे हैं। मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका टेस्‍ट जीतने का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है।

    श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर

    दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन अपनी पारी 80/4 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। टेंबा बावुमा (70) ने कप्‍तानी पारी खेली, लेकिन उन्‍हें दूसरे छोर से पर्याप्‍त समर्थन नहीं मिला। श्रीलंकाई गेंदबाजों असित फर्नांडो और लाहिरू कुमार (3-3 विकेट) ने मेजबान टीम को जल्‍दी समेटने में अहम भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई टीम हुई शर्मसार, अपने ही इतिहास के सबसे कम स्‍कोर पर हुई ऑलआउट; इस खिलाड़ी ने कराया सरेंडर

    हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों केशव महाराज (24) और कगिसो रबाडा (15) ने सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने में मदद की। श्रीलंका की तरफ से अस‍ित फर्नांडो और लाहिरू कुमार को तीन-तीन विकेट मिले। प्रभात जयसूर्या व विश्‍वा फर्नांडो को दो-दो सफलताएं मिली।

    यानसेन के सामने श्रीलंका शर्मसार

    इसके बाद श्रीलंका के लिए मार्को यानसेन काल बने। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए 6.5 ओवर के स्‍पेल में एक मेडन सहित केवल 13 रन देकर सात विकेट झटके। उल्‍लेखनीय है कि श्रीलंका के केवल दो बल्‍लेबाज दहाई संख्‍या में रन बना सके जबकि पांच बल्‍लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

    श्रीलंकाई टीम केवल 13.5 ओवर में 42 रन पर ऑलआउट हुई और कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन के अलावा गेराल्‍ड कोएत्‍जे ने दो विकेट झटके। कगिसो रबाडा को एक सफलता मिली। मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 149 रन की विशाल बढ़त मिली।

    अर्धशतक चूक गए मार्करम

    इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में टोनी डी जॉर्जी (17) और एडेन मार्करम (47) ने 47 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। जयसूर्या ने जॉर्जी को फर्नांडो के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्‍कोर में 30 रन का इजाफा हुआ था कि वियान मुल्‍डर (15) को जयसूर्या ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके अपना दूसरा शिकार बनाया।

    एडेन मार्करम दूसरे दिन आउट होने वाले आखिरी बल्‍लेबाज रहे। उन्‍हें विश्‍वा फर्नांडो ने क्‍लीन बोल्‍ड करके अर्धशतक पूरा करने से वंचित कर दिया। स्‍टंप्‍स के समय ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (17*) और कप्‍तान टेंबा बावुमा (24*) क्रीज पर जमे हुए थे। दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 132/3 का स्‍कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या को दो जबकि विश्‍वा फर्नांडो को एक सफलता मिली।

    दक्षिण अफ्रीका की बढ़त अब 281 रन की हो चुकी है और उसकी कोशिश तीसरे ही दिन जीत हासिल करने की होगी।

    यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के कहर से बारिश ने साउथ अफ्रीका को बचाया, मेजबान देश की हालत खराब