SA20 League: रीजा हैंड्रिग्स और कगिसो रबाडा के आगे बेबस हो गए रॉयल्स के एक से एक धुरंधर, 33 रनों से मिली करारी हार
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 लीग में एमआई केपटाउन ने दमदार खेल दिखाया और पार्ल रॉयल्स को हरा दिया है। इस मैच में केपटाउन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने रॉयल्स के एक से एक दिग्गज फेल रहे। केपटाउन के रीजा हैंड्रिग्स और कगिसो रबाडा के दम पर टीम ने ये मैच अपने नाम किया और 33 रनों से जीत हासिल की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रिका के कगिसो रबाडा मौजूदा समय के खूंखार गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनकी गेंदें बल्लेबाजों के लिए आतंक बन जाती हैं जिन्हें खेलना आसान नहीं रहता है। एक बार फिर रबाडा ने अपनी तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश किया। रबाडा ने एसए20 लीग में एमआई केपटाउन को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया है।
इस मैच में केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 172 रन बनाए। पार्ल रॉयल्स की टीम इस लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। केपटाउन ने 33 रनों से ये मैच अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें- डेब्यू मैच में ही छा गए केन विलियमसन, 150 की स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी अर्धशतक; IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
रबाडा ने ढाया कहर
173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम के पास इस लक्ष्य को हासिल करने की काबिलियत थी, लेकिन रबाडा ने उसको वो शुरुआत ही नहीं मिलने दी जिसकी टीम को जरूरत थी। उन्होंने दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पहले जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। रूट ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं लहुन ड्रे प्रीटोरियस को भी रबाडा ने पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए।
रबाडा ने जो शुरुआती झटके दिए। उनके बाद रॉयल्स की टीम उभर नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही। मिचेल वान वुरेन (0), डेविड मिलर (1), डायन गालिम (3), दिनेश कार्तिक (2), बजोर्न फॉर्च्यून (0) जल्दी पवेलियन लौट लिए।
अंत में मुजीब उर रहमान ने 21 गेंदों पर 34 और क्वेन मफाका ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहे। रबाडा ने चार ओवरों में दो मेडन फेंकते हुए 22 रन देकर दो विकेट लिए। राशिद खान ने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट। लिंडे ने ती विकेट झटके
रीजा हैंड्रिक्स ने खेली शानदार पारी
इससे पहले, केपटाउन को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। रियान रिकलटन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने आठ रन ही बनाए। हालांकि, इसके बाद रासी वान डर डुसैं और रीजा हैंड्रिक्स ने पैर जमाए और टीम को मजबूत किया। डुसैं अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 33 गेंदों पर 43 रन बनाए।
रीजा इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने 37 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का मारा। कोलिन इनग्राम (7) और जॉर्ज लिंडे (1) जल्दी लौट लिए जिससे टीम का बड़े स्कोर का सपना टूटता दिख रहा था, लेकिन अंत में डेलानो पोटगिटेर ने 18 गेंदों पर 29, डेवाल्ड ब्रेविस ने नौ गेंदों पर 14 रन बनाकर टीम को 172 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।