Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA20: एडन मार्करम की टीम ने क्वालिफायर-2 में मारी धांसू एंट्री, फाफ डु प्‍लेसिस ब्रिगेड का सफर खत्म

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:19 AM (IST)

    सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क में बुधवार को खेले गए SA20 एलिमिनेटर मैच में एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम (Sunrisers Eastern Cape) ने कमाल का प्रदर्शन किया। एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम को हराकर सनराइजर्स की टीम ने क्वालिफायर-2 में एंट्री कर ली है। अब उसका मुकाबला आज पार्ल रॉयर्स से होना है।

    Hero Image
    SA20 Qualifier-2 में पहुंची एडन मार्करम की कप्तानी वाली Sunrisers Eastern Cape टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA20 लीग के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 32 रन से मात देकर टूर्नामेंट के क्वालिफायर-2 में एंट्री कर ली है। एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। कप्तान एडन मार्करम कप्तानी पारी खेली और टीम को 184/6 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 152/7 रन ही बना सकी।

    SA20 Qualifier-2 में पहुंची एडन मार्करम की कप्तानी वाली Sunrisers Eastern Cape टीम

    दरअसल, सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क में बुधवार को खेले गए SA20 एलिमिनेटर मैच में एडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम (Sunrisers Eastern Cape) ने कमाल का प्रदर्शन किया। दो बार SA20 की डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने इस साल शानदार खेल दिखाया।

    एडन मार्करम की कप्तानी में एलिमिनेटर मैच में पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। डेविड बेडिंघम ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाए। टोनी डीजॉर्जी ने 14 रन, जॉर्डन हरमन ने 12 रन बनाए। टॉम एबेल ने 10 रन बनाए।

    वहीं, कप्तान एडन ने बल्ले से 40 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 155 का रहा। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 रन और मार्को यानसन ने 23 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: राशिद खान जैसा कोई नहीं, टी20 क्रिकेट में की बड़ी करामात; बने सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    इसके जवाब में 185 रन का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Giants) की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो (37) बनाए। डेवन कॉन्वे ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। फाफ डुप्लेसी ने 19 रन की पारी खेली। एवन जोर्स के बल्ले से नाबाद 22 रन निकले।

    हारदस विल्यून केवल 1 रन नाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स की टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम की तरफ से क्रेग ओवर्टन, लियम डॉसन और ऑटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मार्को यानसन ने एक विकेट लिया।