Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: कुसल मेंडिस के शतक के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, बांग्लादेश को 99 रनों से पटका

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:37 PM (IST)

    श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पल्लेकल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया। टीम की इस जीत में बल्लेबाज कुसल मेंडिस के शतक का अहम रोल रहा। श्रीलंका की तरफ से मेंडिस के अलावा कप्तान चरिथा असालंका के अर्धशतक का भी योगदान रहा। बांग्लादेश की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फेल रही।

    Hero Image
    कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ जमाया शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कुसल मेंडिस के शानदार 124 रनों के बाद गेंदबाजों के दमदार खेल के दम पर श्रीलंका ने पल्लेकल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 285 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 39.4 ओवरों में 186 रनों पर ही सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंडिस ने इस मैच में 114 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान चरिथा असालंका ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 68 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 51 रन तौहिद ह्दोय ने बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स पिच की चुनौती से कैसे निपटेगी टीम इंडिया? बल्लेबाजी कोच ने दे दिया गुरु मंत्र

    शुरू से लड़खड़ा गई पारी

    बांग्लादेश को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। तंजीद हसन को आश्तिा फर्नाडो ने 19 रनों के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। हसन ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए। यहां से विकेटों का जो सिलसिला शुरू हुआ वो 40वें ओवर की चौथी गेंद पर जाकर रुका। हसन के जाने के एक रन बाद दुश्मंथा चामीरा बिना खाता खोले आउट हो गए। तौहिद ने फिर परवेज हुसैन इमोन को दुनिथ वेलालेगे ने आउट कर दिया। उन्होंने 28 रन बनाए। कप्तान मेहेदी हसन मिराज 28 रन बनाकर आउट हो गए।

    बांग्लादेश की टीम ने काफी कोशिश की कि विकेट बचें और वापसी की जाए, लेकिन ये संभव नहीं हो सका। मेहमान टीम लगातार विकेट खोती रही। हसारंगा ने तनवीर इस्लाम को आउट कर बांग्लादेश का आखिरी विकेट गिराया। श्रीलंका की तरफ से चामीरा और फर्नांडो ने तीन-तीन विकेट लिए। वेलालेगे और हसारंगा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

    मेंडिस का जलवा

    श्रीलंका को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। निशान मधुश्का को तंजीम हसन साकिब ने आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद मेंडिस ने मैदान पर कदम रखा और फिर इस बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला और बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। श्रीलंका ने पाथुम निसंका के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया जो 35 रन बनाकर आउट हो गए। कामिंडू मेंडिस भी 16 रन ही बना सके।

    कुसल मेंडिस और चारिथा असालंका ने फिर शानदार साझेदारी की और 124 रन जोड़े। कप्तान को तस्कीन अहमद ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जानिथ लियांगे 12 रन ही बना सके। कुसल मेंडिस ने की पारी का अंत शामिम हुसैन ने किया। वह 46वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। वेलालेगे ने छह रन बनाए। हसारंगा 18 और दुश्मंथा चामीरा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में जो... विंबलडन देखने पहुंचे विराट कोहली ने दिया हैरान करने वाला बयान, जोकोविच-अलकराज के बीच चाहते हैं फाइनल