ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह, मेजबान को किया बाहर; इस टीम से होगी खिताबी जंग
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर ट्राई टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में 26 जुलाई को साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई। ट्राई टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे का खराब प्रदर्शन रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ट्राई टी20I सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान जिम्बाब्वे को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड से खिताबी भिड़ंत होगी।
साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने 43 गेंद पर 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। रेयान बर्ल 31 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के ज्यादा देर सामना नहीं कर सका।
बॉश ने लिए दो विकेट
साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और नक्बा पीटर को 1-1 विकेट मिला। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 22 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान को मिला हर्मन का साथ
यहां से कप्तान रासी वान डेर डुसेन की 41 गेंद पर नाबाद 52 और रुबिन हर्मन के 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 छक्के की मदद से बनाए गए 63 रन की मदद से अफ्रीका ने वापसी की। तीसरे विकेट के लिए डुसेन और हर्मन के बीच हुई 106 रन की साझेदारी हुई।
न्यूजीलैंड से होगी खिताबी भिड़ंत
इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका के लिए जीत की राह आसान कर दी। डेवाल्ड ब्रेविस 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए टिनोटेंडा मापोसा ने दो विकेट चटकाए। फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।