SL vs BAN: बारिश ने दिया श्रीलंका को वापसी करने का मौका, शांतो और रहीम की शतकीय पारी से बांग्लादेश का विशाल स्कोर
श्रीलंका दौरे पर गई बांग्लादेश टीम ने पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 484 रन बना लिए हैं। नजमुल हसन शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने शतकीय पारी खेली। लिटन दास अपने शतक से चूक गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने मजबूत पकड़ बना ली। हालांकि, दूसरे दिन बारिश के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने टीम को वापसी करने का मौका दिया। खराब रौशनी के चलते दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया। ऐसे में बांग्लादेश ने पहली बारी में 9 विकेट गंवाकर 484 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। 45 के स्कोर पर बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवा दिए थे। शादमान इस्लाम 14 रन, अनमुल हक बिना खाता खोले आउट हो गए। मोमिनुल हक ने 29 रन का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने कमान संभाली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 480 गेंद पर 264 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान कप्तान शांतो 148 रन बनाकर आउट हुए।
रहीम और लिटन ने पहुंचाया 400 के पार
इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास के बीच पांचवें विकेट के लिए 265 गेंद पर 149 रन की साझेदारी हुई। इसकी मदद से बांग्लादेश मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। मुश्फिकुर रहीम ने 350 गेंद पर 163 रन की पारी खेली। इसकी मदद से रहीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15000 रन भी पूरे कर लिए।
शतक से चूके लिटन दास
वहीं, लिटन दास अपने शतक से चूक गए। वह 123 गेंद पर 90 रन पारी खेलकर आउट हुए। बांग्लादेश ने 458 के स्कोर पर अपने दोनों सेट बल्लेबाजों को गंवा दिया। जकर अली 8 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। नईम हसन ने 11 रन का योगदान दिया। तैजुल इस्लाम ने 6 रन बनाए। आखिरी के दो बल्लेबाज नाबाद लौटे हैं।
तीन गेंदबाजों को मिले तीन-तीन विकेट
दूसरे दिन जब रहीम और लिटन दास बल्लेबाज कर रहे थे तो 131 ओवर में बारिश आई, जिसके चलते खेल को थोड़ी देर रोकना पड़ा। बारिश जब रुकी तो श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वापसी की और रहीम-लिटन का विकेट निकाल वापसी की। श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो, मिलन रथनायके और थारिन्दु रथनायके ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।