Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 Mumbai League: शम्स मुलानी की आकाश टाइगर्स ने दर्ज की पहली जीत, Prithvi Shaw की टीम 5 ओवर में हुई पस्त

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:52 PM (IST)

    Aakash Tigers MWS शम्स मुलानी की कप्तानी वाली आकाश टाइगर्स MWS ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच को जीत लिया। टी20 मुंबई लीग 2025 के 14वें मैच में पृथ्वी शॉ की नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को 22 रनों से हराकर आकाश टाइगर्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारी बारिश के कारण देरी से शुरू हुए ये मैच को पांच-पांच ओवर का खेला गया।

    Hero Image
    T20 Mumbai League: Aakash Tigers ने जीता पहला मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aakash Tigers MWS VS North Mumbai Panthers: शम्स मुलानी की कप्तानी वाली आकाश टाइगर्स MWS ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच को जीत लिया। टी20 मुंबई लीग 2025 के 14वें मैच में पृथ्वी शॉ की नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को 22 रनों से हराकर आकाश टाइगर्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारी बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मैच को पांच-पांच ओवर का खेलने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aakash Tigers ने जीता पहला मैच

    दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी आकाश टाइगर्स की शुरुआत खराब रही। हार्दिक ने 5 गेंद खेलकर 16 रन बनाए, जबकि बिस्टा ने 8 रन बनाए। इसके बाद शम्सी मुलानी (12) और अर्जुन दानी (10) की फॉर्म में चल रही जोड़ी ने टाइगर्स को पांच ओवर के इस खेल में 66/7 रन के स्कोर तक पहुंचाया। मैच में सिद्धार्थ ने 11 रन, जबकि वसीम और सयैद ने 1 और 2 रन क्रमश: बनाए। 

    इसके जवाब में 67 रन का पीछा करने उतरी नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले दो ओवर में केवल 10 रन बने, लेकिन पैंथर्स की ओपनिंग जोड़ी पृथ्वी शॉ और दिव्यांश सक्सेना ने गति को बढ़ाने की कोशिश की,लेकिन आकाश टाइगर्स की सटीम गेंदबाजी ने उनपर दबाव बढ़ाया और दोनों बल्लेबाज कुल 30 रन बनाकर आउट हुए।

    यह भी पढ़ें: T20 Mumbai League: टी20 मुंबई लीग में भी नहीं चला Prithvi Shaw का बल्ला, महज 4 गेंद के बाद लौट गए पवेलियन

    पृथ्वी शॉ के आउट होते ही टीम की उम्मीदें टूटी

    बढ़ाते दबाव के कारण पृथ्वी ने सिल्वेस्टर डिसूजा की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारने का प्रयास किया, लेकिन गति की कमी के चलते वह धोखा खा गए और उन्हें विरोधी टीम के कप्तान शम्सी मुलानी के हाथों कैच आउट होना पड़ा।

    शॉ ने इस दौरान 12 गेंद पर 19 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा। जब पृथ्वी मैदान से बाहर आउट होकर लौट रहे थे तब पैंथर्स की जीत की उम्मीदें भी कम होती नजर आईं। दिव्यांश 12 रन बनाकर रिटायर्ट आउट हुए। आयुष और सौरव ने 4 और 5 रन क्रमश: बनाए। इस तरह 5 ओवर के खेल में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन ही बना सकी। आकाश टाइगर्स को इस तरह सीजन की पहली जीत मिली।