Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL में चूके तो क्या हुआ... Shreyas Iyer की कप्तानी में टीम के पास चैंपियन बनने का गोल्डन चांस

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:08 AM (IST)

    Shreyas Iyer की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस (SoBo Mumbai Falcons) ने टी20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आकाश पार्कर के हरफनमौला प्रदर्शन और ईशान मुलचंदानी के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में बांद्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से मात दी। अब फाइनल में उनका सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से 12 जून को होगा।

    Hero Image
    T20 Mumbai League Final में पहुंची Shreyas Iyer की कप्तानी वाली टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे, लेकिन फाइनल में उनकी टीम को निराशा मिली। अब आईपीएल के 9 दिन बार श्रेयस अय्यर के पास फिर से अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने का मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस ने टी20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आकाश पार्कर के हरफनमौला प्रदर्शन और ईशान मुलचंदानी के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में बांद्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से मात दी। अब फाइनल में उनका सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से 12 जून को होगा।

    T20 Mumbai League Final में पहुंची Shreyas Iyer की कप्तानी वाली टीम

    दरअसल, टी20 मुंबई लीग 2025 (T20 Mumbai League) के दूसरे सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी सोबो मुंबई फाल्कंस का सामना बांद्रा ब्लास्टर्स से हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांद्रा ब्लास्टर्स ने 130 रन बनाए, जिसमें ध्रुमिल मटकर (34) और आकाश आनंद (31) रन बनाए।

    सोबो मुंबई फाल्कंस के लिए आकाश पार्कर ने तीन विकेट लिए। इसके बाद फाल्कंस ने लक्ष्य का आसानी से पीछा किया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान मुलचंदानी ने नाबाद 52 रन बनाए, जबकि आकाश पार्कर (32) और अंगकृष रघुवंशी (27) ने तेज पारियां खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें: T20 Mumbai League : '76' पर भारी पड़ा '75' का तूफान... Prithvi Shaw ने बल्ले से किया धमाका; सूर्या की टीम हुई पस्त

    T20 Mumbai League Final किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?

    इससे पहले टी20 मुंबई लीग के पहले सेमीफाइनल में कप्तान सिद्धेश लाड के शानदार नाबाद अर्धशतक और तेज गेंदबाज रोहन राजे के पांच विकेट हॉल की मदद से मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराकर टी20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। अब T20 Mumbai League Final मैच मंगलवार यानी 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: T20 Mumbai League: शम्स मुलानी की आकाश टाइगर्स ने दर्ज की पहली जीत, Prithvi Shaw की टीम 5 ओवर में हुई पस्त