Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred Final: साउदर्न ब्रेव ने जीता पहले सीजन का खिताब, बर्मिंघम फोनिक्स को हराया

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 09:59 AM (IST)

    ओपनर पाल स्टर्लिंग की तूफानी पारी के बदौलत साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फोनिक्स को 32 रनों से हराकर द हंड्रेड मेंस के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। स्टर्लिंग प्लेयर ऑफ द मैच रहेजबकि लियाम लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

    Hero Image
    साउदर्न ब्रेव ने द हंड्रेड मेंस के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया। (फोटो- रायटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ओपनर पाल स्टर्लिंग की तूफानी पारी के बदौलत साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फोनिक्स को 32 रनों से हराकर द हंड्रेड मेंस के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 खोकर 168 रन बनाए। इसके जवाब में फोनिक्स की 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई। स्टर्लिंग प्लेयर ऑफ द मैच रहे,जबकि लियाम लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्मिंघम फोनिक्स के कप्तान मोइन अली ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउदर्न ब्रेव की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 15 रन पर लगा। ओपनर क्विंटन डीकाक 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जेम्स विंस भी कुछ खास नहीं कर सके और 4रन बनाकर आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 35 रन था। इसके बाद एलेक्स डेविस के साथ पाल स्टर्लिंग नें 50 रनों की साइेदारी की। टीम को तीसरा झटका स्टार्लिंग के तौर पर लगा। वह 6 छक्के और दो चौकों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।

    एडम मिल्ने ने 2 विकेट लिए

    टीम को चौथा झटका 103 रन पर टीम डेविड के तौर पर लगा। उन्होंने 15 रन बनाए। वहीं 145 के स्कोर पर एलेक्स डेविस 27 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेव की तरफ से रास विटली ने भी तूफानी पारी खेली। वह 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 19 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं क्रिस जार्डन भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। बर्मिंघम फोनिक्स की ओर से एडम मिल्ने ने 2 के अलावा इमरान ताहिर, बेनी हावेल और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए।

    बर्मिंघम फोनिक्स की पारी

    169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। डेविड बेदिंघम डक पर आउट हो गए। उस समय टीम का खाता भी खुला था। दूसरा झटका 14 रन पर लगा। विल स्मीड 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 56 रनों की साझेदारी की। लियाम लिविंगस्टोन 46 रन बनाकर आउट हुए। तब टीम का स्कोर 70 रन था। इसके बाद 83 के स्कोर पर माइल्स हैमंड 3 रन बनाकर आउट हो गए। 97 के स्कोर पर मोइन अली पवेलियन लौटे। उन्होंने 36 रनों की पारी खेली। क्रिस बेंजामिन 23 और बेनी हावेल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। साउदर्न ब्रेव के लिए जार्ज गार्टन, क्रेग ओवरटन, टाइमल मिल्स और जेक लिंटोट को 1-1 विकेट मिला।

    comedy show banner