Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred: SRH के पूर्व साथियों की टक्कर.. बेयरस्टो पर डेविड वॉर्नर की हुई जीत; वेल्श फायर को मिली हार

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:19 AM (IST)

    The Hundred कार्डिफ में द हंड्रेड के रोमांचक मुकाबले में लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर को 8 रन से हराया। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 70 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 86 रन बनाए लेकिन उनकी टीम हार गई। वेल्श फायर को हराकर लंदन स्पिरिट ने द हंड्रेड में पहली जीत हासिल की। इस जीत के साथ लंदन स्पिरिट के हौसले बुलंद हैं।

    Hero Image
    लंदन स्पिरिट ने दर्ज की The Hundred की पहली जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। The Hundred 2025: कार्डिफ के सोफिया गार्डेंस में हुए द हंड्रेड के रोमांचक मैच में लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर को 8 रन से हराया।

    लंदन स्पिरिट की ओर से डेविड वॉर्नर ने 45 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 50 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम को इस पारी के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। वेल्श फायर को हराकर लंदन स्पिरिट ने द हंड्रेड में अपनी पहली जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन स्पिरिट ने दर्ज की The Hundred की पहली जीत

    मैच में वेल्श फायर के कप्तान टॉम एबेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने आई लंदन स्पिरिट की टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने शुरुआत धीमी की। छठे ओवर की चौथी गेंद पर जोश हुल ने विलियमसन को 14 रन पर आउट किया।

    जेमी स्मिथ को भी शुरुआत में मौके मिले लेकिन बेयरस्टो ने उनका कैच छोड़ दिया। वॉर्नर ने क्रिस ग्रीन पर दो छक्के लगाए और जेमी स्मिथ ने भी दो छक्के जमाए। बाद में स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हो गए। एशटन टर्नर ने 24 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे, लेकिन रिले मेरीडिथ ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

    वॉर्नर ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने अंत तक खेलते हुए नाबाद 70 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस तरह लंदन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: 2 गेंद पर चाहिए थे 3 रन...गेंदबाज पर बल्लेबाज पड़ा भारी; Kohli के साथी की टीम को मिली करारी हार

    वेल्श फायर की खराब शुरुआत

    इसके जवाब में वेल्श फायर की शुरुआत ठीक नहीं रही क्योंकि जॉनी बेयरस्टो को साथी बल्लेबाजों का खास समर्थन नहीं मिला। पहले स्टीव स्मिथ को रिचर्ड ग्लीसन ने महज 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। ल्यूक वेल्स ने तीन चौके लगाए, लेकिन डैनियल वारल ने उन्हें आउट किया।

    टॉम कोहलर-कैडमोर को ल्यूक और जेमी ओवर्टन ने चलता किया। इस तरह देखते-देखते 33 गेंदों में वेल्श फायर के 5 विकेट गिर गए। पॉल वाल्टर भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। उन्हें लियाम डॉसन ने आउट किया। 

    बेयरस्टो की दमदार पारी नहीं आई टीम के काम

    आखिरी ओवरों में बेयरस्टो ने तूफानी खेल दिखाया और दो छक्के और एक चौका मारा। क्रिस ग्रीन ने भी 21 गेंदों में 32 रन बनाए और बेयरस्टो के साथ 7वें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो ने 50 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके जड़े। लेकिन उनकी ये कोशिश टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। अंत में वेल्श फायर 155 रन पर सिमट गई और 8 रन से मैच हार गई।