UP W vs MI W: मेग लैनिंग और लिचफील्ड की फिफ्टी, यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को तीन दिन में दो बार हराया
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस पर यूपी वारियर्स को 22 रनों से बड़ी जीत दिलाई। तीन दिन के भीतर ही यूपी वारियर्स ने मुंबई ...और पढ़ें

यूपी ने दर्ज की जीत।
नवी मुंबई, पीटीआई: कप्तान मेग लैनिंग और साथी ऑस्ट्रेलियाई फोबे लिचफील्ड ने शानदार अर्धशतक लगाकर शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस पर यूपी वारियर्स को 22 रनों से बड़ी जीत दिलाई। तीन दिन के भीतर ही यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को दो बार हराकर दबदबा बना लिया है। इससे पहले गुरुवार को इस टीम ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से शिकस्त दी थी।
लीग में मुंबई की अब पांच मैचों में तीन हार हो गई हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स ने पांच मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लैनिंग (70) और लिचफील्ड (61) ने मुंबई की गेंदबाजी को साधारण साबित कर दिया और यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट पर 187 रन पर पहुंचाया।
जवाब में मुंबई प्रारंभिक बल्लेबाज हेले मैथ्यूज (13) और सजीवन सजना (10) जल्द आउट हो गईं, जबकि वन-डाउन नैट साइवर-ब्रंट (15) और निकोला कैरी (6) भी कुछ खास नहीं कर सकीं। अमनजोत कौर (41) और अमेलिया केर (49) ने छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी करके देर से कुछ संघर्ष किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिखा पांडे 2/30 के आंकड़े के साथ वॉरियर्स की सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
A leader's performance! 🫡
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026
Meg Lanning is the Player of the Match for her sublime 7⃣0⃣(45) to set the tone for @UPWarriorz 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/7bDWCP7FtU #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvMI pic.twitter.com/8d4VhkHlFg
यह भी पढ़ें- MIW vs UPW: हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।