Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women's T20 World Cup: Vaishnavi Sharma ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, भारत ने एकतरफा अंदाज में मेजबान टीम को रौंदा

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 03:04 PM (IST)

    भारत की बाएं हाथ की स्पिनर वैश्‍णवी शर्मा ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक सहित 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अपना डेब्‍यू मैच खेलने वाली वैश्‍णवी ने मलेशिया के खिलाफ केवल 5 रन देकर पांच विकेट झटके। भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को केवल 31 रन के स्‍कोर पर रोका और 17 गेंदों में लक्ष्‍य हासिल किया।

    Hero Image
    वैश्‍णवी शर्मा ने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास (Pic Credit - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय अंडर-19 महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिनर वैश्‍णवी शर्मा ने मंगलवार को मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2025 के 16वें मैच में वैश्‍णवी शर्मा ने पारी के 14वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। वैश्‍णवी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्‍णवी ने पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर नुर एन बिनती रोसलान (3) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। अगली गेंद पर शर्मा ने नुर इस्‍मा दानिया बिनती मोहम्‍मद डेनियल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। फिर ओवर की चौथी गेंद पर वैश्‍णवी ने सिती नजवाह को क्‍लीन बोल्‍ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की और इतिहास रच दिया।

    वैश्‍णवी की घातक गेंदबाजी

    बता दें कि वैश्‍णवी ने मैच में घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर के अपने कोटे में एक मेडन सहित 5 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्‍होंने हैट्रिक के अलावा मलेशिया की कप्‍तान नुर दानिया स्‍यूहदा (1) और नुरीमन हिदाया को अपना शिकार बनाया। वैश्‍णवी के अलावा आयुषी शुक्‍ला ने शानदार गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में एक मेडन सहित 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

    मलेशिया 31 रन पर पस्‍त

    भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम की बैटर्स ने सरेंडर कर दिया। मलेशिया की कोई महिला बैटर दहाई संख्‍या में रन नहीं बना सकी। कुआलालुंपुर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकारने वाली मलेशियाई टीम 14.3 ओवर में 31 रन पर ऑलआउट हो गई।

    यह भी पढ़ें: IND W vs WI W: 26 गेंदों में जीता मैच, 31 रन पर गिरे 6 विकेट; भारत ने एकतरफा अंदाज में वेस्टइंडीज को पीटा

    भारत की आसान जीत

    32 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 17 गेंदों में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से गोंगाडी त्रिशा ने केवल 12 गेंदों में 5 चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। वहीं जी कमालिनी 5 गेंदों में एक चौके की मदद से चार बनाकर नाबाद रही। भारत ने 103 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से मैच जीता। भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली वैश्‍णवी शर्मा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप-ए में लगातार दो जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है। भारत ने अपने पहले मैच में वेस्‍टइंडीज को पटखनी दी थी।

    यह भी पढ़ें: 42 चौके और 16 छक्के... Ira Jadhav ने ट्रिपल सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास, आज तक कोई भी भारतीय महिला नहीं कर सकी ये कमाल