Vidarbha Vs Kerala Day 3: सचिन बेबी 2 रन से शतक चूके, तीसरे दिन के खेल तक केरल की टीम 342 पर सिमटी
Ranji Trophy 2025 Final: रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है। विदर्भ पहले बैटिंग करने उतरी। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन स्टंप तक केरल पहली पारी में 342 रन पर सिमट गया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे ऐसे मे केरल टीम अभी 37 रन पीछे है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ranji Trophy 2025 Final Live Score: रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच विदर्भ की टीम और केरल के बीच 26 फरवरी से खेला जा रहा है, जो कि 2 मार्च तक चलेगा। फाइनल मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में केरल की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया।
ऐसे में विदर्भ पहले बैटिंग करने उतरी। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन स्टंप तक केरल पहली पारी में 342 रन पर सिमट गया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे ऐसे मे केरल टीम अभी 37 रन पीछे है। इससे पहले दूसरे दिन के खेल में दानिश मालेवार 153 रन बनाकर आउट हुए। विदर्भ की टीम पहली पारी में 379 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
बता दें कि केरल की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची और उनका अब खिताबी जंग में दो बार की चैंपियन विदर्भ से है।
विदर्भ की टीम की नजरें भी रणजी ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर होगी, जबकि केरल की टीम भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में खिताबी मैच तक पहुंचने के लिए 68 साल के इंतजार को खत्म किया।
Vidarbha Vs Kerala: दोनों टीमें इस प्रकार-
विदर्भ : अक्षय वाडकर (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, शुभम कापसे, नचिकेत भुते, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरी।
केरल: सचिन बेबी (कप्तान), रोहन एस.कुन्नुम्मल, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अक्षय चंद्रन, शॉन रोजर, जलज सक्सेना, सलमान निजार, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एम.डी. निधिश, एन.पी. बेसिल, एन.एम. शराफुद्दीन, ई.एम. श्रीहरि।
VID Vs KER Live: केरल की टीम 342 रन पर सिमटी
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ का सामना केरल से हो रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन स्टंप तक केरल पहली पारी में 342 रन पर सिमट गया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे ऐसे मे केरल टीम अभी 37 रन पीछे है।
VID Vs KER Live Score: तीसरे दिन का खेल खत्म
विदर्भ के खिलाफ केरल की टीम तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 342 रन पर सिमट गई। केरल की टीम पहली पारी में विदर्भ की टीम से 37 रन से पीछे हैं। केरल की टीम के कप्तान सचिन बेबी ने 98 रन, जबकि आदित्य ने 79 रन बनाए। विदर्भ की टीम की तरफ से दर्शन, हर् दुबे और पार्थ रेखावडे ने 3-3 विकेट लिए।
VID vs KER Live Score: सचिन बेबी 2 रन से शतक चूके
केरल को कप्तान सचिन बेबी के रूप में सातवां झटका लगा है। पार्थ रेखाड़े ने पारी के 107वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेबी को डीप में करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया। केरल ने महत्वपूर्ण विकेट गंवाया। विदर्भ की जबरदस्त वापसी।
107 ओवर के बाद केरल का स्कोर 324/7। जलज सक्सेना 21* और एडेन ऐप्पल टॉम 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। केरल अभी विदर्भ के स्कोर से 55 रन पीछे है।
Vid vs Ker live score: केरल को नालकंडे ने दिया जोरदार झटका
दर्शन नालकंडे ने पारी के 95वें ओवर की पहली गेंद पर केरल को जोरदार झटका दिया। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। दर्शन ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद डाली, जो टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई। अजहर ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। गेंद उनके पैड में घुटने के निचले हिस्से पर लगी। बल्लेबाज ने डीआरएस लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं रहा। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 59 गेंदों में तीन चौके की मदद से 34 रन बनाए। अजहर के आउट होने के बाद जलज सक्सेना क्रीज पर आए।
95 ओवर के बाद केरल का स्कोर 285/6। जलज सक्सेना 5* और सचिन बेबी 75* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Vidarbha Vs Kerala Day 3 Live Score: बेबी-अजहर की अर्धशतकीय साझेदारी
सचिन बेबी और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ने केरल की दमदार वापसी कराई है। अजहरुद्दीन और बेबी के सामने विदर्भ के गेंदबाजों के हौसले पस्त हो रहे हैं।
92 ओवर के बाद केरल का स्कोर 270/5। सचिन बेबी 70* और मोहम्मद अजहरुद्दीन 31* रन बनाकर खेल रहे हैं।
VID Vs KER Live Score: लंच तक केरल का स्कोर 219/5
विदर्भ की टीम के खिलाफ केरल की टीम ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 219/5 रन बना लिए हैं। सचिन बेबी ने 52 रन बना लिए हैं।
VID vs KER Live Score: केरल का स्कोर 150 रन के पार
तीसरे दिन के खेल में केरल की टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया। सचिन बेबी (15) और आदित्य सरवटे (71) रन बनाकर खेल रहे हैं।
VID Vs KER Live Score: दूसरे दिन स्टंप्स तक केरल का स्कोर 131/3
विदर्भ की टीम का सामना केरल से हो रहा है। केरल की टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 131/3 रन बना लिए है। सचिन बेबी (7) और आदित्य सतवटे ने 66 रन बनाए। केरल की टीमअब पहली पारी में विदर्भ की टीम से 248 रन पीछे है।
Ranji Trophy Live Score: आदित्य सारवटे ने जड़ा अर्धशतक
केरल के बल्लेबाज आदित्य सारवटे ने अर्धशतक जड़ दिया है।30 ओवर के बाद केरल की टीम का स्कोर 100/2 रहा। अहमद (32) और आदित्य (51) रन बनाकर खेल रहे हैं।
VID vs KER Day Live Score: केरल का स्कोर 100 के करीब
27 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। केरल का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन है। आदित्य सरवटे 48 रन और इमरान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
VID vs KER Day Live Score: सरवटे-इमरान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
आदित्य सरवटे और अहमद इमरान ने अर्धशतकीय साझेदारी करके केरल को संभाल लिया है। इमरान-सरवटे के सामने विदर्भ के गेंदबाजों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं।
17 ओवर के बाद केरल का स्कोर 65/2। आदित्य सरवटे 35* और अहमद इमरान 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Vidarbha Vs Kerala Day 2: केरल के ओपनर्स बने नालकंडे का शिकार
विदर्भ की पहली पारी 379 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी केरल की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। दोनों ओपनर्स को दर्शन नालकंडे ने क्लीन बोल्ड किया। नालकंडे ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहन कुन्नुमल को क्लीन बोल्ड किया। रोहन खाता नहीं खोल सके। इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर चंद्रन (14) को क्लीन बोल्ड किया।
9 ओवर में केरल का स्कोर 43/2। आदित्य सरवटे 18* और अहमद इमरान 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
VID vs KER Live Score: केरल की खराब शुरुआत
पारी के तीन ओवर के बाद केरल की टीम का स्कोर 15/2 रहा। केरल की टीम को पहले ओवर में कुन्नुमल के रूप में झटका लगा। दर्शन ने उनका विकेट लिया। तीसरे ओवर में केरल की टीम को दूसरा झटका अक्षय के रूप में लगा। दर्शन ने ही उनका विकेट लिया।
VID vs KER Live Score: 379 रन पर सिमटी विदर्भ की टीम
रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में विदर्भ की टीम पहली पारी में 379 रन बनाकर ऑलआउट हुई। दूसरे दिन के खेल में दानिश मालेवर 153 रन बनाकर आउट हुए। नाचिकेत को निधिश ने 32 रन के निजी स्कोर पर 124वें ओवर में अपना शिकार बनाया और इसी के साथ विदर्भ की टीम 379 रन पर सिमट गई। केरल की टीम की तरफ से निधिश और एडन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि बासिल ने दो विकेट और जलज को एक सफलता मिली।
Ranji Trophy Final Live Score: आखिरी जोड़ी ने किया परेशान
विदर्भ की आखिरी जोड़ी नचिकेत भुटे और हर्ष दुबे ने केरल के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच खबर लिखे जाने तक 38 रन की साझेदारी हो चुकी है। विदर्भ ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
121 ओवर के बाद विदर्भ का स्कोर 373/9। नचिकेत भुटे 28* और हर्ष दुबे 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।
VID Vs KER Live Score: केरल को एक विकेट की तलाश
विदर्भ की टीम ने 114वें ओवर के खेल तक 9 विकेट खोकर 336 रन बना लिए है। हर्श दुबे (0) और नचिकेत बुते (1) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। केरल की टीम को केवल एक विकेट की तलाश है।
VID Vs KER Live Score: विदर्भ की टीम का स्कोर 300 रन के पार
105वें ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 311/7 रहा। अक्षय (6) और अक्षय वाडकर (9) रन बनाए।
Ranji Trophy Final Live: यश राठौड़ हुए आउट
पारी के 101वें ओवर की तीसरी गेंद पर एडन ने यश राठौड़ को कुन्नुम्मल, के हाथों कैच आउट कराया। ये ओवर उन्होंने विकेट मेडन डाला। 101 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 297/7 रहा।
Ranji Trophy Final Live Score: विदर्भ की आधी टीम लौटी पवेलियन
96 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 290/5 रहा। यश राठौड़ (0) और यश ठाकुर (23) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। पारी के 96वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैसिल ने दानिश मालेवर को बोल्ड किया। दानिश इस दौरान 153 रन बनाकर चलते बने।
VID Vs KER Live Score: दूसरे दिन का पहला सेशन शुरू
रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। विदर्भ की टीम ने पहले दिन के खेल तक 254/4 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल के पहले ओवर की पहली गेंद पर यश ठाकुर ने चौका लगाया। 88 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 265/4 रहा।
Ranji Trophy Final Live: पहले दिन का खेल समाप्त
विदर्भ और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल के पहले दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। स्टंप तक विदर्भ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन है। दानिश मालेवर 138 रन और यश ठाकुर 5 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन कुल 86 ओवर का खेल हुआ।
Ranji Trophy Final Live: करुण नायर हुए रन आउट
82वें ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 239 रन रहा। यश ठाकुर (0) और दानिश मालेवर (132 रन) बनाकर खेल रहे हैं। करुण नायर पारी के 82वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। इस दौरान करुण ने 188 गेंदों पर 86 रन बनाए।
Ranji Trophy 2025 Final Live: विदर्भ का स्कोर 200 रन के पार
पारी के 71वें ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 213 रन बनाए। दानिश (126) और करुण नायर (68 रन) बनाए।
Ranji Trophy 2025 Final Live: करुण नायर ने जड़ा अर्धशतक
70 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 210/3 रहा। करुण नायर ने अर्धशतक जड़ दिया है। 70 ओवर के बाद दानिश (124) और करुण (65) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ranji Trophy 2025 Final Live: दानिश मालेवर का फर्स्ट क्लास का दूसरा शतक रहा
पारी के 58वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ ही फर्स्ट क्लास में दानिश मालेवर ने अपना दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने करुण नायर के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और 58 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 170 रन रहा।
Ranji Trophy 2025 Final Live: दानिश मालेवर ने जड़ा शतक
पारी के 57वें ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 169/3 रहा। दानिश मालेवर ने शतक पूरा किया। 168 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के के साथ मिलकर सेंचुरी पूरी की। दोनों के बीच 145 प्लस की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है।
Ranji Trophy Final: दानिश मलेवर शतक की ओर बढ़ रहे
पारी के 45वें ओवर के बाद दानिश ने 73 रन बना लिए हैं। विदर्भ की टीम को जिस तरह की शुरुआत मिली, उसे देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वह इतनी जल्दी कमबैक कर लेगी। अब पारी के 45वें ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं।
Ranji Trophy Final Live: दानिश ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 43वें ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 123 रन रहा। करुण नायर 35 और दानिश 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। विदर्भ की टीम की पारी को संभालने का काम दानिश और करुण ने बखूबी निभाया।
Ranji Trophy Final Live Score: लंच के बाद खेल शुरू
दानिश और करुण नायर दोनों ने मिलकर विदर्भ की टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। दानिश अपने अर्धशतक के करीब हैं। दोनों के बीच 36 ओवर के खेल तक 71 रन की साझेदारी हुई। 36 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 95/3 रहा।
Ranji Trophy Final Live Score: लंच ब्रेक तक विदर्भ टीम का स्कोर 81/3
32 ओवर खत्म होने के बाद विदर्भ टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 81 रन रहा। दानिश (38) और करुण (24) रन के साथ बैटिंग कर रहे हैं।
Ranji Trophy Final live Score: दानिश-करुण के बीच 50 रन पूरे
29 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन रहा। दानिश (36) और करुण नायर (21) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ranji Trophy final live: विदर्भ के 50 रन पूरे
22 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 50 रन रहा। करुण नायर (12) और दानिश (19) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Ranji Trophy Final Live Score: विदर्भ के गिरे 3 विकेट
13 ओवर के खेल तक विदर्भ की टीम के 3 विकेट गिर चुके है। करुण नायर (0) और दानिश (6) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
Ranji Trophy Final Live Score: निधिश ने विदर्भ को दिया दूसरा झटका
पारी के 7वें ओवर में विदर्भ की टीम ने तीसरी गेंद पर दर्शन का विकेट गंवाया। विदर्भ की टीम को दर्शन के रूप में दूसरा झटका लगा। निधिश ने उन्हें एनपी के हाथों कैच आउट कराया। 8 ओवर के बाद विदर्भ की टीम का स्कोर 18/2 रहा।
Ranji Trophy 2025 Live: निधिश ने डाला विकेट मेडन ओवर
विदर्भ की टीम ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर निधिश ने पार्थ रेखाडे को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस ओवर में विदर्भ की टीम एक रन भी नहीं बना पाई। पहले ओवर के बाद विदर्भ की टीम का खाता नहीं खुल सका, लेकिन एक विकेट जरूर गिर गया।
Ranji Trophy Final Live Score: विदर्भ और केरल की प्लेइंग-11
विदर्भ-ध्रुव शौरी, पार्थ रेखाडे, दानिश मालेवार, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षय कर्णेवार, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर
केरल- अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुमल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), सलमान निज़ार, अहमद इमरान, ईडन एप्पल टॉम, आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल
Ranji Trophy Final Live Score: केरल की टीम ने जीता टॉस
रणजी ट्रॉफी का ये 90वां फाइनल मैच है। वहीं, केरल की टीम 68 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेल रही है। फाइनल मैच में केरल की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। विदर्भ की टीम अब पहले बैटिंग करने उतरेगी।
Ranji Trophy Final Live Score: विदर्भ की टीम का कैसा रहा अब तक प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी 2025 में विदर्भ की टीम एलीट ग्रुप-बी में थी और उन्होंने 7 मैच अब तक खेलते हुए 6 में जीत हासिल की, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। विदर्भ की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं झेली। इसके साथ ही वह अभी एलीट ग्रुप-बी की अंक तालिका में टॉप पर 40 प्वाइंट्स के साथ है।
Ranji Trophy Final Live Score: आखिरी बार कब भिड़े थे केरल और विदर्भ?
विदर्भ की टीम और केरल टीम आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2020 के ग्रुप-स्टेज में एक-दूसरे से भिड़े थे।
Ranji Trophy 2025 Final Live: रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ की केरल से भिड़ंत
रणजी ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच में विदर्भ की टीम की भिड़ंत केरल से है। विदर्भ की टीम के कप्तान अक्षय वाडकर ने फाइनल मैच से कहा कि केरल के बॉलिंग अटैक से हमें सावधान रहना होगा।