Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 रन पर ढेर वेस्‍टइंडीज, मिचेल स्‍टार्क का कहर और स्‍कॉट बोलैंड की हैट्रिक; जमैका में रिकॉर्ड्स की बरसात

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:14 AM (IST)

    मिचेल स्‍टार्क (6 विकेट) और स्‍कॉट बोलैंड (हैट्रिक) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने जमैका में वेस्‍टइंडीज को केवल 27 रन पर ढेर कर दिया। वेस्‍टइंडीज की टीम टेस्‍ट इतिहास में दूसरे सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम ने वेस्‍टइंडीज को डे-नाइट टेस्‍ट में 176 रन के विशाल अंतर से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

    Hero Image
    मिचेल स्‍टार्क ने केवल 9 रन देकर छह विकेट चटकाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मिचेल स्‍टार्क (9 रन देकर 6 विकेट) और स्‍कॉट बोलैंड (हैट्रिक) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को केवल 27 रन पर ऑलआउट कर दिया, जो टेस्‍ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्‍कोर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्‍ट्रेलिया ने जमैका में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 176 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने फ्रेंक वॉरेल ट्रॉफी में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

    बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने किंग्‍सटन में पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में विंडीज की पहली पारी 143 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 82 रन की बढ़त मिली।

    इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 121 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम को जीतने के लिए 204 रन का लक्ष्‍य मिला, लेकिन स्‍टार्क-बोलैंड के सामने कैरेबियाई बल्‍लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम केवल 27 रन पर ऑलआउट हो गई।

    यह भी पढ़ें- WI Vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के पास 181 रन की मजबूत बढ़त

    स्‍टार्क का धमाका

    मिचेल स्‍टार्क दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया के हीरो रहे। उन्‍होंने अपने स्‍पेल की 15 गेंदों के भीतर ही पांच विकेट चटकाए। टेस्‍ट क्रिकेट में स्‍टार्क ने 15वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए थे। इसमें दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट लेना शामिल है।

    स्‍टार्क अपने करियर का 100वां टेस्‍ट खेल रहे थे, जिसमें उन्‍होंने 400 विकेट का आंकड़ा भी पार किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही सेशन में मैच खत्‍म करने में सफलता प्राप्‍त की क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी केवल 14.3 ओवर में ऑलआउट हुई।

    स्‍कॉट बोलैंड की हैट्रिक

    मिचेल स्‍टार्क ने केवलोन एंडरसन और ब्रेंडन किंग को लगातार दो गेंदों में आउट किया, लेकिन हैट्रिक लेने से चूक गए। तब स्‍कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेने का कमाल किया। उन्‍होंने जस्टिन ग्रीव्‍स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को अपना शिकार बनाया। बोलैंड टेस्‍ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बने।

    1 रन का अंतर

    वेस्‍टइंडीज की टीम केवल 1 रन के अंतर से बच गई। वरना टेस्‍ट इतिहास के सबसे कम स्‍कोर का कलंक उस पर लग जाता। यह दाग अब भी न्‍यूजीलैंड पर लगा हुआ है, जो 1955 में ऑकलैंड में इंग्‍लैंड के खिलाफ 26 रन पर ऑलआउट हुई थी। सैम कोंस्‍टास की मिसफील्‍ड के कारण वेस्‍टइंडीज की टीम 27 रन के स्‍कोर पर पहुंच सकी।

    आठ ओवर में कंगारुओं का खेल खत्‍म

    इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 99/6 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। आठ ओवर के अंदर ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 121 रन पर खत्‍म हुई। अल्‍जारी जोसेफ ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस तरह वेस्‍टइंडीज के सामने 204 रन का लक्ष्‍य रखा।

    चार बल्‍लेबाज बना पाए रन

    वेस्‍टइंडीज की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। केवल 11 रन पर छह विकेट गंवाए। टॉप ऑर्डर के छह बल्‍लेबाज मिलकर 6 रन जुटा सके, जिसमें अतिरिक्‍त रन शामिल हैं। 11 में से केवल चार बल्‍लेबाज रन बनाने में सफल रहे। स्‍टार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए। बोलैंड ने 2 रन देकर तीन विकेट झटके। जोश हेजलवुड ने 10 रन देकर एक विकेट लिया।

    ऑस्‍ट्रेलिया ने किया क्‍लीन स्‍वीप

    ऑस्‍ट्रेलिया के सामने मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में वेस्‍टइंडीज की एक नहीं चली। ऑस्‍ट्रेलिया ने तीनों टेस्‍ट में कैरेबियाई टीम को विशाल अंतर से मात देकर उसका 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्‍ट को ऑस्‍ट्रेलिया ने 159 रन से जीता। फिर सेंट जॉर्ज में दूसरा टेस्‍ट कंगारुओं ने 133 रन से जीता।

    यह भी पढ़ें- WI Vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के पास 181 रन की मजबूत बढ़त