Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs AUS 2nd Test: घर में ही ढेर हुई वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 09:27 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 143 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए। मैच के बाद एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया।

    Hero Image
    WI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से वेस्टइंडीज को रौंदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WI vs AUS 2nd Test Match Report: ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेनेडा टेस्ट के चौथे दिन ही 133 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी एक बार फिर अपने नाम कर ली। साल 1995 से लगातार कंगारू टीम इस ट्रॉफी को जीतते हुए आ रही हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज की दूसरी पारी दोपहर के सत्र में ही 143 रनों पर सिमट गई और मुकाबला एकतरफा बन गया। यानी कि वो जीत से 133 रन दूर रह गए।

    विंडीज टीम का कोई भी बल्लेबाज कंगारू टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और 277 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम ने पहले 13 ओवर में ही 4 विकेट खो दिए थे। सबसे ज्यादा रन (34) कप्तान रोस्टन चेज ने बनाए। इस मैच में मिली जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा भी कर लिया।

    WI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से वेस्टइंडीज को रौंदा

    दरअसल, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। कंगारू टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स कैरी ने 63 रन और ब्यू वेबस्टर ने 60 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट लिए थे।

    इसके जवाब में विंडीज टीम ने पहली पारी में 253 रन बनाए और कंगारू टीम को पहली पारी के हिसाब से 33 रन की लीड मिली। कंगारू टीम के लिए पहली पारी में नाथन लियोन ने 3, जबकि कमिंस और हेजलवुड को 2-2 विरेट मिले।

    यह भी पढ़ें: WI vs AUS 2nd Test: पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया असंभव कैच, हैरान कर देगा वीडियो

    दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ रहे टॉप स्कोरर

    कंगारू टीम की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। पहली पारी में 63 रन बनाने वाल एलेक्स कैरी दूसरी पारी में30 रन बना सके। दोनों पारियों को मिलाकर 93 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 243 रन बनाए।

    विंडीज के लिए दूसरी पारी में शमार जोसेफ ने 4 विकेट लिए,जबकि जायडेन और अल्जारी जोसेउ ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 277 रन का टारगेट मिला।

    दूसरी पारी में विंडीज टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप

    विंडीज की टीम दूसरी पारी में जब बैटिंग करने आई तो टीम की शुरुआत कराब रही। जॉन खाता खोले बिना ही 2 गेंद का सामना करते हुए आउट हो गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के विकेट गिरना शुरू हो गए। टीम ने 13 ओवर तक अपने 4 विकेट खो दिए थे।

    कप्तान रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। कंगारू टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके और अपने करियर के 100वें टेस्ट से पहले अब उनके खाते में 395 टेस्ट विकेट हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: WI vs AUS 2nd Test: दूसरे दिन गिरे 12 विकेट, वेस्‍टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ढेर; ऑस्‍ट्रेलिया की खराब शुरुआत

    वहीं, नाथन लायन ने अपनी ही गेंद पर शानदार रिटर्न कैच लेकर मैच को समाप्त किया और अब वे 563 विकेट के साथ ग्लेन मैकग्रा से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं-जो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। दूसरी में नाथन ने भी 3 विकेट लिए।