Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI Vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरे दिन गिरे 15 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के पास 181 रन की मजबूत बढ़त

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:56 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 99 रन पर 6 विकेट झटक लिए जिससे मैच रोमांचक हो गया। पहली पारी में वेस्टइंडीज 143 रन पर ऑलआउट हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए थे। शमार जोसेफ ने दो और अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट लिए। कैमरन ग्रीन 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

    Hero Image
    WI vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरे दिन गिरे 15 विकेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS Vs WI) के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा। जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे इस डे-नाइट मुकाबले में गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला और दिन के अंत तक कुल 15 विकेट गिरे। जहां पहले दिन का खेल बैटर्स के नाम रहा था, वहीं दूसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों ने अपने नाम कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रन पर खत्म हुई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर ढेर हो गई, जहां ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन की जगह आए स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए। दूसरे दिन स्टंप्स तक कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 99 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। उनके पास अभी 181 रन की लीड है।

    WI vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरे दिन गिरे 15 विकेट

    सबीना पार्क में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे और मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया। वेस्टइंडीज के पेस गेंदबाजों ने कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को झकझोर कर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 99 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और अब उनकी कुल बढ़त 181 रन की हो चुकी है।

    ओपनर्स रहे फ्लॉप

    कंगारू टीम की तरफ से दूसरी पारी में  युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas) का बुरा फॉर्म जारी रहा और वह खाता खोले बिना आउट हो गए। वहीं, उस्मान ख्वाजा 14 रन ही बना सके। कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने स्टंप्स तक 65 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। स्टीव स्मिथ महज 5 रन बना सके, जबकि ट्रेविस के बल्ले से 16 रन निकले।

    ब्यू वेबस्टर 13 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बैटर एलेक्स खाता तक नहीं खोल सके। दूसरे दिन स्टंप्स तक कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस (5) और स्टीव (42) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

    यह भी पढ़ें: WI vs AUS 3rd Test Day 1: 68 रन में 7 विकेट… बिखरी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज ने पहले दिन पूरी तरह कसा शिकंजा

    विंडीज टीम की तरफ से शमार जोसेफ ने दो विकेट, जबकि अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट चटकाए। जस्टिन के खाते में एक सफलता आई। 

    वेस्टइंडीज की पहली पारी ढह गई

    इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 143 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। बोलैंड को इस मैच में नाथन लायन की जगह टीम में शामिल किया गया था और टीम का ये फैसला उनके लिए सही साबित हुआ।

    कमिंस और हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल और ब्यू को एक-एक सफलता मिली। वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर ऑलआउट हो गई और  इससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 82 रनों की अहम बढ़त मिली। कंगारू टीम ने पहली पारी में 225 रन बनाए थे।