UPW vs DC Match Highlights: जेमिमा के बल्ले से निकला विजयी चौका, यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मिली बड़ी जीत
UPW vs DC Live Score: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के चौथे मैच में यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ हो रही है। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 120 रन का लक्ष्य रखा है।

WPL 2024 UPW vs DC Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के चौथे मैच में यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हुई, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से धूल चटाई। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 120 रन का लक्ष्य रखा।
20 ओवर में यूपी की टीम 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। टीम की ओर से श्वेता सहरावत ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। गेंदबाजी में राधा यादव ने 4 और मारिजाने कैप ने तीन विकेट झटके। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 33 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से धांसू जीत मिली। 33 गेंद बाकी रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली वर्मा ने नाबाद (64) और मेग लेनिंग (51) रन बनाए। जेमिमा के बल्ले से विनिंग चौका निकला। यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी खराब रही, जिनकी टीम की तरफ से सिर्फ सोफी को एक सफलता मिली।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग अर्धशतक जड़ते ही अपना विकेट गंवा बैठी। पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेग आउट हुई। इस दौरान उन्होंने 6 चौके की मदद से 51 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स को पारी के 13 ओवर के बाद जीत के लिए 42 गेंदों पर 10 रन की दरकार है। शेफाली और मेग शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए क्रीज पर डटे हुए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सिक्स के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दीप्ति शर्मा की गेंद पर उन्होंने छक्का मारा। 12 ओवर के खेल तक दिल्ली की टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है। 11 ओवर के खेल तक दिल्ली की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 93 रन बना लिए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 63 रन हो गया है। शेफाली वर्मा अर्धशतक के करीब है।
शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम को पांच ओवर के खेल तक 43 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। शेफाली (27) और मेग (15) रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, यूपी की टीम को विकेट की तलाश है।
120 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग शुरू हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने पारी का आगाज किया। दो ओवर के बाद दिल्ली की टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन हो गया है।
यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 120 रन का लक्ष्य रखा है। 20 ओवर में यूपी की टीम 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। टीम की ओर से श्वेता सहरावत ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। गेंदबाजी में राधा यादव ने 4 और मारिजाने कैप ने तीन विकेट झटके।
दीप्ति शर्मा भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलती बनी हैं। यूपी वॉरियर्स को आठवां झटका लग गया है।
यूपी वॉरियर्स को सातवां झटका लग गया है। श्वेता सहरावत 45 रन की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट रही हैं।
17 ओवर का खेल हो चुका है और यूपी वॉरियर्स ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 108 रन लगा दिए हैं। दीप्ति शर्मा 2 और श्वेता सहरावत 45 रन बनाकर खेल रही हैं।
यूपी वॉरियर्स ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। पूनम 10 रन बनाकर चलती बनी हैं। यूपी की कोई भी बैटर आज लय में नजर नहीं आ रही है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की गेंदबाजों का एकतरफा बोलबाला रहा है।
यूपी वॉरियर्स की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। किरण नवगिरे 10 रन बनाने के बाद चलती बनी हैं। 57 के स्कोर पर यूपी को पांचवां झटका लगा है।
ग्रेस हैरिस को 17 रन के स्कोर पर राधा यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी है। यूपी को चौथा लग गया है और टीम अब मुश्किल में दिखाई दे रही है।
7 ओवर का खेल हो चुका है और यूपी वॉरियर्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 24 रन लगा दिए हैं। ग्रैस हैरिस 5 और श्वेता सहरावत 2 रन बनाकर खेल रही हैं।
एलिसा हीली को 13 रन के पर मारिजाने कैप ने चलता कर दिया है। कैप गेंद से आग बरपा रही हैं और महज 2 रन खर्च करके 3 विकेट निकाल चुकी हैं।
ताहिला मैक्ग्रा को महज एक रन के स्कोर पर मारिजाने कैप ने पवेलियन की राह दिखा दी है। कैप की अंदर आती हुई गेंद को मैक्ग्रा समझने में नाकाम रहीं और क्लीन बोल्ड हो गईं।
वृंदा दिनेश को बिना खाता खोले मारिजाने कैप ने पवेलियन की राह दिखा दी है। यूपी को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा है।
2 ओवर का खेल हो चुका है और यूपी वॉरियर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 11 रन लगा दिए है। कप्तान हीली 10 और वृंदा बिना खाता खोले क्रीज पर बरकरार हैं।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),राधा यादव, शिखा पांडे
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा थड़ा था। यूपी के खिलाफ दिल्ली आज पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी।