AUS vs SA Live Cricket Score, WTC Final 2025: WTC का नया चैंपियन बना साउथ अफ्रीका, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त
AUS vs SA LIVE cricket Score: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। लंदन के लॉर्डस में खेले गए इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया था। एडेन मार्करम के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा की फिफ्टी के चलते प्रोटियाज टीम ने इसे चौथे दिन ही 83.4 ओवर में चेज कर लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs SA LIVE cricket Score: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। लंदन के लॉर्डस में खेले गए इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया था। एडेन मार्करम के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा की फिफ्टी के चलते प्रोटियाज टीम ने इसे चौथे दिन ही 83.4 ओवर में चेज कर लिया।
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। स्टीव सिमथ और ब्यू वेबस्टर ने जहां अर्धशतक लगाया था तो वहीं कगिसो रबाडा ने 5 विकेट चटकाए थे। जवाब में पैट कमिंस के 6 विकेट के चलते साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 138 रन पर ही सिमट गई थी। दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 207 रन बनाए और बावुमा एंड कंपनी को 282 रन का टारगेट दिया था।
AUS vs SA LIVE cricket Score: एडेन मार्करम बने प्लेयर ऑफ द मैच
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले एडेन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 207 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली। इस दौरान प्रोटियाज टीम की सलामी बल्लेबाज ने 14 चौके लगाए। हालांकि, वह जीत के बेहद करीब आकर कैच आउट हुए।
AUS vs SA LIVE cricket Score: मार्को यानसेन ने क्या कहा
मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, मैं वहां बैठा था और बस प्रार्थना कर रहा था। सौभाग्य से हमने काम पूरा कर लिया, बस खुश हूं कि हम जीत गए। चेंज रूम में बहुत सारे लोग घबराए हुए थे, मेरे सहित बहुत से लोग चुप थे। यहां फैंस को हमारा सपोर्ट करते हुए और हमें चीयर करते हुए देखकर अच्छा लगा। मार्कराम ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। वह और टेम्बा शानदार हैं। सपने इसी से बनते हैं, सपने पूरे होने के लिए होते हैं और हम जश्न मनाने जा रहे हैं।
AUS vs SA LIVE cricket Score: साउथ अफ्रीका ने जीता खिताब
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया दिया है। इससे के साथ ही प्रोटियाज टीम ने 27 साल का सूखा खत्म किया। साउथ अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। डेविड बेडिंघम 21 और काइल वेरिन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs SA LIVE cricket Score: मार्करम काम पूरा करने से पहले आउट
साउथ अफ्रीका का 5वां विकेट गिर गया है। जीत के बेहद करीब आकर एडेन मार्करम कैच आउट हो गए। उन्होंने 207 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए। हेजलवुड ने मार्करम को अपने जाल में फंसाया।
AUS vs SA LIVE cricket Score: साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका
साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है। मिचेल स्टार्क ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया है। ट्रिस्टन स्टब्स ने 43 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए। अब एडेन मार्करम का साथ देने के लिए डेविड बेडिंघम मैदान पर आए हैं।
AUS vs SA LIVE cricket Score: साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के चौथे दिन की शुरुआत साउथ अफ्रीका के लिए कुछ खास नहीं रही। कप्तान पैट कमिंस ने टेम्बा बावुमा को अपने जाल में फंसाया। एलेक्स कैरी ने उनका कैच लपका। बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली।
AUS vs SA LIVE cricket Score: चौथे दिन का खेल शुरू
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के फाइनल के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम मैदान पर आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथे दिन का पहला ओवर पैट कमिंस ने किया।
AUS vs SA LIVE cricket Score: ऑस्ट्रेलिया टीम
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
AUS vs SA LIVE cricket Score: साउथ अफ्रीका
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
AUS vs SA LIVE cricket Score: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी पाठकों का स्वागत है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का आज चौथा दिन है। साउथ अफ्रीक को जीत के 69 रन तो ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट की दरकार है। साउथ अफ्रीका टीम ट्रॉफी के बेहद करीब नजर आ रही है।