ZIM vs SA: वियान मुल्डर की कुर्बानी आ गई काम, साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पारी और 236 रनों से दी मात
साउथ अफ्रीका ने बुलवायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को हरा दिया है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में वियान मुल्डर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। वह साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे थे और नाबाद 367 रनों की पारी खेल गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वियान मुल्डर की ऐतिहासिक पारी और फिर उनकी कुर्बानी टीम के काम आ गई और साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 236 रनों से हरा दिया। मुल्डर इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान थे। उन्होंने इस मैच में नाबाद 367 रनों की पारी खेली। ये किसी भी खिलाड़ी की कप्तानी की पहले मैच में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। उनके पास वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर ये मौका गंवा दिया।
साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 626 रनों पर घोषित कर दी। इसके बाद जिम्बाब्वे को पहली पारी में 170 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 220 रनों पर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाशदीप की जिस गेंद पर जो रूट हुए बोल्ड, उसे लेकर MCC ने सुनाया बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कमाल
वियान मुल्डर ने दूसरे दिन पारी घोषित की। उन्होंने साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। दूसरे दिन ही साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे की पहली पारी ढेर कर दी थी और उसे फॉलोऑन भी दे दिया था। दूसरी पारी में भी दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने एक विकेट खोकर 51 रन बनाए थे। तीसरे दिन की शुरुआत में ही जिम्बाब्वे को बड़ा झटका लग गया। ताकुडजवानाशे काइटानो 40 रन बनाकर आउट हो गए। सीन विलियम्स को मुल्डर ने अपना शिकार बनाया।
अर्धशतक जमाने वाले निक वेल्च 55 रनों पर आउट हो गए। वेस्ले मादेवेरे पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए यहां से जिम्बाब्वे के लगातार विकेट गिरते रहे और टीम 220 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान क्रेग इरवाइन ने 49 रन बनाए। कार्बिन बोश्च ने उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया।
साउथ अफ्रीका ने सीरीज की अपने नाम
मुल्डर ने बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने पहली पारी में दो विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट लिया। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।