ZIM vs IRE: जिम्बाब्वे ने जीत के साथ किया वनडे सीरीज का आगाज, आयरलैंड को चटाई धूल
ZIM vs IRE जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में आयरलैंड को 49 रन से रौंदा। ब्रायन बेनेट ने 169 रनों की पारी खेली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड टीम 46 ओवर में ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने 250 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ब्रायन बेनेट की 169 रनों की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में आयरलैंड को 49 रन से रौंदा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड टीम 46 ओवर में ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने 250 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की शुरुआत शानदार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और बेन कुरेन के बीच पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। 19वें ओवर में एंडी मैकब्राइन ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। कुरेन ने 44 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए।
इसके बाद ब्रायन बेनेट ने कप्तान क्रेग एर्विन के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। 41वें ओवर में कप्तान क्रेग एर्विन कैच आउट हुए। उन्होंने 61 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
Brian Bennett stars with an impressive 169 runs, while bowler Blessing Muzarabani takes 4 wickets, as Zimbabwe defeat Ireland by 49 runs to take a 1-0 lead in the 3-match series.
Match Details 📝: https://t.co/Sfp3x6dTn0#ZIMvIRE #Travel&ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/MzKgoKOOKb
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 14, 2025
4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिकंदर रजा ने 8 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। उनके अलावा वेस्ली मधेवेरे ने भी 8 रन बनाए। आखिरी ओवर में ब्रायन बेनेट पवेलियन लौटे। उन्होंने 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 163 गेंदों पर 169 रन बनाए। जॉनाथन कैंपबेल 6 और विकेटकीपर तदिवानाशे मारुमनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहली गेंद पर लगा झटका
आयरलैंड को पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा। एंड्रयू बालबर्नी गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 28 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। कर्टिस कैंपर ने 57 गेंदों का सामना किया और 44 रन बनाए।
लोर्कन टकर ने 38 गेंदों पर 31 रन, हैरी टेक्टर ने 39 रन, मार्क अडायर ने 2 रन, एंडी मैकब्राइन ने 32 रन, जॉर्ज डॉकरेल ने 34 रन बनाए। मैथ्यू हम्फ्रीज का खाता नहीं खुला। जोशुआ लिटिल के बल्ले से 1 रन निकला। ग्राहम ह्यूम 7 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्लेसिंग मुजरबानी ने सबसे ज्यादा 4 शिकार किए। रिचर्ड नगारवा ने 3, वेस्ली मधेवेरे ने 2 और सिकंदर रजा ने 1 विकेट चटकाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।