ZIM vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के नाम रहा पहला दिन, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test Day 1 जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। यह दिन न्यूजीलैंड टीम के नाम रहा। पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने तबाही मचाई। स्टंप तक न्यूजीलैंड ने 49 रन की बढ़त बना ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। पहला दिन पूरी तरह न्यूजीलैंड टीम के नाम रहा। पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने तबाही मचाई। स्टंप तक न्यूजीलैंड ने 49 रन की बढ़त बना ली है।
125 रन पर सिमटी जिम्बाब्वे टीम
मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैट हेनरी और डेब्यू टेस्ट खेल रहे जकारी फाउलकेस के तूफान के चलते जिम्बाब्वे टीम पहली पारी में 125 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर क्रेग एर्विन ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।
A 162-run opening stand between Devon Conway (79*) and Will Young (74) to give us a 49-run lead by stumps.
Conway & Jacob Duffy (8*) will resume at the crease tomorrow. Scorecard | https://t.co/DnWSGE9t8b #ZIMvNZ #CricketNation 📷 = Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/BTdrQ9rtdM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 7, 2025
मैट हेनरी ने खोला पंजा
निक वेल्च और सीन विलियम्स ने 11-11 रन बनाए। कप्तान क्रेग एर्विन ने 28 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा के बल्ले से 5 रन निकले। ब्रायन बेनेट और ट्रेवर ग्वांडू का खाता तक नहीं खुला। विंसेंट मासेकेसा ने 1, ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 3 और तनाका चिवांगा ने 4 रन बनाए। मैट हेनरी ने 5 और जकारी फाउलकेस ने 4 विकेट चटकाए। मैथ्यू फिशर के खाते में 1 विकेट आया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही तूफानी
पहली पारी में बल्लेबाज करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। डेवोन कॉनवे और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की पार्टनरशिप हुई। ट्रेवर ग्वांडू ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने विल यंग को बोल्ड किया। यंग ने 101 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके निकले। स्टंम तक डेवोन कॉनवे 79 रन और जैकब डफी 8 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की नजर बड़े स्कोर पर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।