ZIM vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। यह मुकाबला 3 दिन में ही समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज भी अपने नाम की। पहले टेस्ट को कीवी टीम ने 9 विकेट से जीता था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। यह मुकाबला 3 दिन में ही समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज भी अपने नाम की। पहले टेस्ट को कीवी टीम ने 9 विकेट से जीता था।
पहली पारी में बनाए 125 रन
दूसरे टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम पहली पारी में 125 रन ही बना सकी। ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं तफदज्वा त्सिगा ने 33 रन की पारी खेली। कप्तान क्रेग एर्विन 7 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड की ओर से मेट हेनरी ने 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जकारी फाउलकेस के 4 सफलताएं मिलीं। पहले दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड का स्कोर 174/1 था। विल यंग 74 रन बनाकर पवेयिलन लौट चुके थे।
कॉनवे ने लगाया शतक
दूसरे दिन डेवोन कॉनवे (79) और जैकब डफी (8) ने बल्लेबाजी शुरू की। डफी ने 55 गेंदों का सामना किया और 36 रन बनाए। विंसेंट मसेकेसा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कॉनवे ने मैट हेनरी के साथ 110 रन की साझेदारी की। 83वें ओवर में ब्लेसिंग मुजारबानी ने कॉनवे को बोल्ड किया। कॉनवे ने 245 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 62.45 की रही। उन्होंने 18 चौके भी लगाए।
600 के पार पहुंचा स्कोर
दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड का स्कोर 601/3 था और टीम के पास 476 रन की बढ़त थी। हेनरी निकोल्स 245 गेंदों पर 150 रन और रचिन रवींद्र 139 गेंदों पर 165 बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन की शुरुआत में ही कीवी टीम ने पारी घोषित कर दी। ऐसे में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 477 रन का टारगेट मिला। जवाब में जिम्बाब्वे टीम दूसरी पारी में 117 रन पर ही सिमट गई।
जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। तीसरे नंबर के बल्लेबाज निक वेल्च 71 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान क्रेग इर्विन (17) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। जकारी फाउलकेस ने पंजा खोला। उनके अलावा जैकब डफी और मेट हेनरी के खाते में 2-2 विकेट आए। बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।