Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs NZ 2nd Test: न्‍यूजीलैंड ने जीती सीरीज, दूसरे टेस्‍ट में जिम्‍बाब्‍वे को बुरी तरह रौंदा

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:23 PM (IST)

    जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। यह मुकाबला 3 दिन में ही समाप्‍त हो गया। न्‍यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके साथ ही न्‍यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज भी अपने नाम की। पहले टेस्‍ट को कीवी टीम ने 9 विकेट से जीता था।

    Hero Image
    न्‍यूजीलैंड ने जीते दोनों टेस्‍ट मैच। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। यह मुकाबला 3 दिन में ही समाप्‍त हो गया। न्‍यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके साथ ही न्‍यूजीलैंड ने 2 मैचों की सीरीज भी अपने नाम की। पहले टेस्‍ट को कीवी टीम ने 9 विकेट से जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में बनाए 125 रन

    दूसरे टेस्‍ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे टीम पहली पारी में 125 रन ही बना सकी। ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्‍यादा 44 रन बनाए। वहीं तफदज्‍वा त्सिगा ने 33 रन की पारी खेली। कप्‍तान क्रेग एर्विन 7 रन ही बना सके। न्‍यूजीलैंड की ओर से मेट हेनरी ने 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जकारी फाउलकेस के 4 सफलताएं मिलीं। पहले दिन स्‍टंप तक न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 174/1 था। विल यंग 74 रन बनाकर पवेयिलन लौट चुके थे।

    कॉनवे ने लगाया शतक

    दूसरे दिन डेवोन कॉनवे (79) और जैकब डफी (8) ने बल्‍लेबाजी शुरू की। डफी ने 55 गेंदों का सामना किया और 36 रन बनाए। विंसेंट मसेकेसा ने उन्‍हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कॉनवे ने मैट हेनरी के साथ 110 रन की साझेदारी की। 83वें ओवर में ब्‍लेसिंग मुजारबानी ने कॉनवे को बोल्‍ड किया। कॉनवे ने 245 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्‍ट्राइक रेट 62.45 की रही। उन्‍होंने 18 चौके भी लगाए।

    600 के पार पहुंचा स्‍कोर

    दूसरे दिन स्‍टंप तक न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 601/3 था और टीम के पास 476 रन की बढ़त थी। हेनरी निकोल्स 245 गेंदों पर 150 रन और रचिन रवींद्र 139 गेंदों पर 165 बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन की शुरुआत में ही कीवी टीम ने पारी घोषित कर दी। ऐसे में जिम्‍बाब्‍वे को जीत के लिए 477 रन का टारगेट मिला। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे टीम दूसरी पारी में 117 रन पर ही सिमट गई।

    जिम्‍बाब्वे के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। तीसरे नंबर के बल्लेबाज निक वेल्च 71 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान क्रेग इर्विन (17) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। जकारी फाउलकेस ने पंजा खोला। उनके अलावा जैकब डफी और मेट हेनरी के खाते में 2-2 विकेट आए। बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs NZ 2nd Test: दूसरा दिन भी न्‍यूजीलैंड के नाम रहा, कॉनवे के बाद हेनरी-रचिन ने की कुटाई

    यह भी पढ़ें- ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 कीवी बल्लेबाजों ने किया कमाल; ऐसा करने वाली बनी दुनिया की तीसरी टीम