Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को पड़ न जाएं लेने के देने, अफगानिस्तान से बचना नहीं होगा आसान

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में अपने अभियान की शुरुआत आज अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। ये मैच साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में कई उलटफेर किए थे। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी कमजोर है औऱ ये अफगानिस्तान की ताकत है। कराची में मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका का आज सामना अफगानिस्तान से

    पीटीआई, कराची: वनडे विश्व कप-2023 और 2024 टी-20 विश्व कप बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार बनाने वाली अफगानिस्तान की टीम का सामना शुक्रवार को पूर्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका से होगा। पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही अफगानिस्तान की टीम यहां भी दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर करना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाली अफगान टीम दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कप्तान टेम्बा बावुमा, टोनी डी जोर्जी, रासी वान डर डुसैं और एडेन मार्करम शीर्ष क्रम में जबकि हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: जीत के बाद इस प्‍लेयर को डिनर पर ले जाएंगे Rohit Sharma, ड्रॉप कैच के सवाल पर दी सफाई

    गेंदबाजी है टेंशन

    दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चिंता उसका गेंदबाजी विभाग है क्योंकि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया, नांद्रे बर्गर और जेराल्ड कोएत्जे चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। मार्को यानसेन और लुंगी एंगिडी को उनका अच्छी तरह से साथ देना होगा।

    स्पिन विभाग में केशव महाराज और तबरेज शम्सी की अहम भूमिका होगी। दक्षिण अफ्रीका का हाल में वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने वनडे विश्व कप 2023 के बाद जो 14 वनडे खेले हैं उनमें से उसे केवल चार मैच में जीत मिली। वह लगातार छह मैच में हार सामना करके इस टूर्नामेंट में उतर रहा है।

    अफगानिस्तान ने दिखाया है दम

    अफगानिस्तान ने हाल में आईसीसी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया और पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अफगानिस्तान ने इस तरह से साबित कर दिया है कि उसकी टीम को अब केवल छुपा रुस्तम तक सीमित रखना सही नहीं होगा।

    अफगानिस्तान का मजबूत पक्ष उसका स्पिन विभाग है जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और बाएं हाथ के नूर अहमद और नांगेयालिया खारोटे शामिल हैं। वे तीनों ग्रुप मैच पाकिस्तान में खेलेंगे जहां स्पिन निर्णायक कारक होगा। तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने अफगानिस्तान की वनडे में सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उनके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में फजलहक फारूकी भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: Shubman Gill को ड्रेसिंग रूम से मिला खास मैसेज और मचा दी तबाही, उप-कप्तान ने किया खुलासा