Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W: करो या मरो की लड़ाई, आखिरी मैच पर बन आई, सीरीज जीतने के लिए दिखाना होगा दम

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:13 AM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। ये सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और मंगलवार को खेला जाने वाला तीसरा मैच निर्णायक है। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीरीज अपने नाम करेगी।

    Hero Image
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीतनी होगी आखिरी जंग

    चेस्टर ली स्ट्रीट (ब्रिटेन), पीटीआई: भारतीय टीम को लॉ‌र्ड्स की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने गलत शॉट चयन के कारण दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी थी और अब मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उसे इंग्लैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से पहला मैच चार विकेट से जीता था, लेकिन शनिवार को लंदन में खेले गए बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, जिससे तीन मैचों की सीरीज अंतिम वनडे से पहले 1-1 से बराबरी पर है।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मिताली राज का रिकॉर्ड ध्वस्त, Harmanpreet Kaur बनीं नंबर-1; इंग्लैंड में Team India ने जीती सीरीज

    दोनों के लिए अहम सीरीज

    यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व कप दो महीने बाद शुरू होने वाला है। वनडे का यह प्रतिष्ठित महिला टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा, जिसकी मेजबानी श्रीलंका और भारत के पांच शहर करेंगे। भारत की ऑलराउंड ताकत तथा कुछ खिलाड़ियों की अच्छी फॉर्म के कारण उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरे मैच में ही सीरीज अपने नाम कर देगा, लेकिन खराब शॉट चयन और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में असमर्थता ने उसकी योजनाओं पर पानी फेर दिया और 29 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वह आठ विकेट पर 143 रन ही बना सका।

    करना होगा विचार विमर्श

    भारतीय गेंदबाज भी असफल रहे और इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने काफी ओवर शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। अब निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय टीम को कुछ विभागों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विचार विमर्श करना होगा। उप-कप्तान स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को छोड़कर भारत के अन्य बल्लेबाज सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लट और लिसी स्मिथ जैसे गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए और उसके गेंदबाज भी अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मिताली राज का रिकॉर्ड ध्वस्त, Harmanpreet Kaur बनीं नंबर-1; इंग्लैंड में Team India ने जीती सीरीज